खेंती के फायदे लेने की बिधियों किसानों को सेमीनार में समझाया
नौगाॅव (छतरपुर ) कृषि विज्ञान प्रषिक्षण केन्द्र नौगाॅव में क्षेत्रीय किसानों का एक सेमीनार प्रषिक्षण नेषनल फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें 56 किसानोों को उपजाउ भूमि बनाने, समय पर खाद् डालने कौन -कौन खाद्य कब व किस समय खेतों में डाला जाना चाहिये इस बिषप पर आयोजित किया गया ।
किसानो सेमीनार के मुख्य अतिथि फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम सतना के उप पबन्धक श्री ए0के0 सिंह रहे जिन्होने फ.लि. सतना व्दारा चलाये जा रहे सामाजिक कृषि उत्थान की जानकारी दी तथा जनपद में खाद उर्वरकों बीज एवं यूरिया को प्रचुर मात्रा में उपलव्धता तथा प्रयोग विधि की विस्तार से जानकारी सेमीनार मंच से दी । के.व्ही.के के बरिष्ठ कृषि बैज्ञानिक डा0 रूद्रसेन सिंह व्दारा किसानेां को रवी खरीफ जायद की उन्नत खेती केलिए उन्नतषील बीज, मिटटी परीक्षण उपरान्त संतुलित उर्वरकों के प्रयोग विधि तथा फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम व्दारा निःषुल्क मुद्रा परीक्षण की जानकारी भी मुख्य अतिथि के व्दारा दी गई । मृदा नमूना इकठ्ठा कर जाॅच हेतूु उपलव्ध कराने हेतु कहा गया ।
डा0 रूद्रसेन व्दारा फसलों में भूमि की तैयारी में पी एस बी. जैच उर्वरकों की चारो बिधियों से प्रयोग बीज उपचार उद उपचार, कंद उपचार, मृदा उपचार, करके भूमि सुधार तथा जेजगन फास्फोरस की भ्ूामि में उपलव्धता बढ़ाने अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है सोयावान एवं तिलहनी फसलों में सुपर फास्फेट का प्रयोग जई के साथ जेड एन का प्रयोग कदापि न करें कम सिचाई में जे एस 9305 सोयावीन का प्रयोग करके 18-20 कु0 प्रति हेक्टर उपज प्राप्त कर सकते है । डा0 कमलेष अहिरवार व्दारा ष्षाकभाजी एवं फल फूल की उन्नत खेती की वैज्ञानिक जानकारी दी गयी । जिससे कृषको को आर्थिक लाभ मिल कसें क्षे.का0 सतना से श्री पी एस. पराते कार्यक्रम में भगा लेकर गति प्रदान किया । छतरपुर के किसानो ने बढ़ कर कर भाग लिया कुल 56 किसान उपस्थित रहे ।
छतरपुर जिला के डीलर संतोष , अनिल जैन, चैदेलाल भगवान चरण पटैल अषोक रूसिया उपस्थित होकर कार्यक्रम से लाभान्वित हुये किसानो को लंच कराया गया तथा फर्टिलाईजर्स लि0 भारत सरकार का उमक्रम की ओर से साहित्य बाॅटी गई फीड बैक प्रष्नावली बाॅट कर फीडबैक लिया गया तरल जैव उर्वरक बाॅटी गई । इस आयोजन सेमीनार का संचालन श्री अजय कुमार सिंह जिला प्रभारी व्दारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें