ब्लिस ने किया अंग्रेजी बढाओ अभियान के तहत विद्यालय का भ्रमण
ब्लिस बिहार ने स्थानीय उच्च विद्यालय नरकटियागंज में पश्चिम चम्पारण में पहली बार पहुंचकर टीचर एडुकेटर मुकुन्द मुुुुरारी राम के क्लास में पहुंचकर छात्रांे से रूबरू हुए। जिला में अभी तक मात्र 6 टीचर एजुकेटर है, जिसमें नरकटियागंज के अंग्रेजी विषय के शिक्षक मुकुन्द मुरारी राम भी एक है। ब्लिस का लक्ष्य है कि पूरे राज्य के प्रत्येक जिला से चार शिक्षक टीचर एजुकेटर के रूप में चुने जाए। जिनका प्रशिक्षण के लिए आवागमन का खर्च बिहार सरकार और शेष अन्य खर्च डीएफआईडी वहन करती है । ब्रिटिश काउन्सिल बिहार-असम के सिनीयर प्रोजेक्ट मैनेजर इंगलिश पार्टनरशिप जाॅयदीप बारदोलोई का मानना है कि बिना इंगलिश की जानकारी के उच्च शिक्षा प्राप्त करना संभव नहीं है। स्थानीय शिक्षक मुकुन्द मुरारी राम के क्लास रूम में ब्लिस अरूण गणपति मुख्य ट्रेनर दिल्ली और मैडम डीना डिलवाह बंगलुरू ने टीचर एजुकेटर श्री राम से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चे अंग्रेजी के प्रति रूचि है जिन्हे विकसीत करने की जरूरत है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेन्द्र कुमार गुप्ता, आफताब आलम , सिद्धिक अहमद और लोकेश पाठक का योगदान सराहनीय रहा।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें