सड़क दुघर्टना में मारे गये व्यक्तियों के परिवार वालों को मिलेगी सरकारी राषि
नौगाॅव (छतरपुर ) कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.पी. व्दिवेव्दी व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 अक्टूवर 2012 को नवोदय विद्यालय के पास नव दुर्गा प्रथमा के दिन हुई सड़क दुघर्टना में डीडीएम बस में मारे गये एवं घायल हुये यात्रियों की मुआवजा राषि राज्य सरकार व्दारा निर्धारित की गई है जिसका वितरण 11 फरवरी 2013 को छतरपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्री हरिषंकर खटीक के हाथो से तहसील कार्यालय सभा कक्ष में सुबह 10 बजे दी जावेगी ।
एसडीएम श्री डी पी व्दिवेव्दी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के अन्र्गत स्वीकृत आर्थिक अनिुदान सहायता राषि जो माननीय जिला कलेक्टर के पत्र क्रमाूॅक 23/षिकायत-2/स्वेच्छानुदान/2013 डतावुा उिपसंक 28 जनवरी 2013 के व्दारा जो कि राज्य षिष्टाचार अधिकारी मध्य प्रदेष ष्षासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल केआदेष क्रमाॅक 550 एम. ए. 7-8/2013/एक (1) भोपाल दिनांक 11-1-2013 के व्दारा नौगाॅव क्षेत्र के मृतक के परिवारों को एक-एक लाख रू0 दो परिवारों को दी जावेगी तथा गंभीर रूपसे घायल 6 व्यक्तियों को पचास -पचास हजार रू0 तथा मामूली चोट लगने बाले 13 व्यक्यिों को दस-दस हजार रू0 की राषि चेक के माध्यम से दी जाना है । संबंधित जन को सूचना दी जा चुकी है ं। अन्य जो व्यक्ति मृतक हो चुके है या घायल है उनके परिवारों को बिधिक कानूनी रूपसे बारिष होने पर ही राषि जिला कलेकटर के आदेषानुसार दी जाना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें