रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 2,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली नई रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। बंसल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी .. ये परियोजनाएं पांच सालों में पूरी हो सकती हैं।" मंत्री ने कहा कि दो परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के कोयला क्षेत्र में हैं, जो देश के पश्चिमी हिस्से में मांग को पूरा करने में मदद करेगी। तीसरी परियोजना गुजरात में है।
121 किलोमीटर पहली ब्रॉड गेज लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे में गेवरा रोड और पेंड्रा रोड के बीच है, जिसपर 838 करोड़ रुपये खर्च आएगा। दूसरी परियोजना रायगढ़ की कोयला पट्टी भूपदेवपुर से जोड़ेगी, जो 63 किलोमीटर लम्बी होगी और जिसपर 379 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
तीसरी परियोजना 247 किलोमीटर लम्बी होगी। इसके तहत गुजरात के कच्छ क्षेत्र में पालनपुर और समाखियाली के बीच ब्रॉड गेज लाइन का दोहरीकरण होगा। बंसल ने कहा कि यह परियोजना दिल्ली-मुम्बई समर्पित माल ढुलाई गलियारा से भी जुड़ी होगी और इससे माल ढुलाई के साथ यात्रा सुविधा भी मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें