दिल्ली पर स्वाइन फ्लू का शिकंजा कसता जा रहा है. इससे अब तक कुल मिलाकर 3 लोगों की मौत हो चुकी है. गुड़गांव में भी एक आदमी की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है. इस रोग के चपेट में अब तक करीब 60 लोग आ चुके हैं. इन मरीजों का इलाज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
दिल्ली सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ ए के वालिया शाम चार बजे सभी सरकारी अस्पतालों के मेडिकल सुप्रिटिंडेंट से मिलेंगे. इसके अलावा डायरेक्टर हेल्थ सेवा को भी बैठक में बुलाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को ठंडी चीजों कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसी चीजों से परहेज रखना चाहिए और ऐसा खाना खाना चाहिए ताकि इंसान की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी नई एडवायजरी में आर्युवैदिक और यूनानी तरीकों के इस्तेमाल पर खासा जोर दिया है. मंत्रालय के मुताबिक इन तरीकों के इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता खासी बढ़ जाती है और एच1एन1 वायरस का खतरा खासा कम हो जाता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष विभाग के हवाले से आर्युवैदिक और युनानी नुस्खे के कई तरीकों को अपनाने की सलाह भी दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें