कमल हासन ने अपनी फिल्म 'विश्वरूपम' पर दो सप्ताह तक लगाए गए रोक को हटाने के एक दिन बाद सोमवार को इसे 7 फरवरी को प्रदर्शित किए जाने की घोषणा की। कमल ने कहा, "पूरे तमिलनाडु में 'विश्वरूपम' गुरुवार 7 फरवरी को प्रदर्शित होगी।" विश्वरूपम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए हासन दो फरवरी को तमिलनाडु के गृहसचिव की उपस्थिति में हुए एक त्रिपक्षीय बैठक में इसके कुछ दृश्य हटाने के लिए राजी हुए थे।
95 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई यह फिल्म वास्तव में 25 जनवरी को तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके एक दिन पहले मुस्लिम संस्थाओं द्वारा इस समुदाय को गलत रूप में प्रस्तुत किए जाने की शिकायत किए जाने पर तमिलनाडु सरकार ने इस पर दो सप्ताह तक रोक लगा दी थी।
हासन द्वारा लिखी और निर्देशित की गई 'विश्वरूपम' में हासन के अलावा अनेंद्रा जेरेमिया, पूजा कुमार, राहुल बोस, शेखर कपूर और जयदीप अहलावत ने भी अभिनय किया है। फिल्म का हिंदी संस्करण एक फरवरी को पूरे देश में प्रदर्शित किया गया जिसने पहले सप्ताहांत 7.56 करोड़ रुपये की कमाई की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें