रूस सरकार, बाल अश्लीलता से संबंधित सामग्री परोसने वाली 90 पंजीकृत वेबसाइटों को इस वर्ष अबतक बंद कर चुकी है। यह जानकारी रूस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने दी है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के तत्वावधान में चल रहे अंतराष्ट्रीय इंटरनेट सुरक्षा सम्मेलन में, रूसी आंतरिक मंत्रालय के इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो की प्रवक्ता, तात्याना शिशोवा ने कहा, हमने रूस में 90 से अधिक वेबसाइटों को गैरकानूनी सामग्री परोसने की वजह से बंद कर दिया है। यह ऐसी वेबसाइटें थीं, जिनमें बाल अश्लीलता से जुड़ी सामग्री होने के पुख्ता तथ्य मिले थे।
मंत्रालय के अनुसार रूस में पिछले चार वर्षो में वेबसाइटों पर बाल अश्लील सामग्री में चार गुनी वृद्धि हुई है। रूस के मानवाधिकार अधिकारियों का दावा है कि बाल अश्लीलता से जुड़ी वेबसाइटों के विकास के मामले में रूस का दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरा स्थान है। रूस में पिछले वर्ष इस तरह के 550 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इसीलिए मंत्रालय ने पुलिस के सहयोग से 50 देशों में इंटरनेट पर बाल अश्लीलता के खिलाफ एक विस्तृत कार्यक्रम शुरू किया, जिसका गोपनीय नाम 'वीड' है।
रूस के निचले सदन ने 2012 में एक विधेयक पारित किया था, जिसके अंतर्गत एक काली सूची बनाने की अनुमति दी गई थी, जिसमें ऐसी वेबसाइटों को सूचीबद्ध किया गया था, जिन पर बाल अश्लीलता से जुड़ी सामग्री, नशे से संबंधित सामग्री, उग्रपंथी तत्वों से जुड़ी सामग्री तथा ऐसी सामग्री प्रसारित की गई थी, जिनका प्रसारण रूस में गैरकानूनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें