मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अफजल गुरू को फांसी दिये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह एक सराहनीय और साहसिक कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न्यायालय के निर्णय का अनुपालन किया है। जो लोग अफजल गुरू की फंासी को लेकर हो रही देरी का सवाल उठाते थे उन्होंने अपने शासन काल में क्या किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय प्रक्रिया में थोड़ा समय तो लगता ही है लेकिन सरकार के इस कदम से यह सापफ हो गया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा और इसे जीरोटालरेंस पर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार के इरादे सापफ हो गये हैं। देश और समाज के खिलाफ काम करने वालों के लिये ऐसी ही सजा जरूरी है।
वहीँ संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने की घटना के मद्देनजर प्रदेश में उत्तराण्ड के पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और राज्य में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को शनिवार सुबह तिहाड़ जेल में फंासी दिये जाने की खबर मिलते ही उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर जहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है वही स्टेशन, अंतर्राज्जीय बस अड्डे सहित सार्वजनिक स्थलों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की भी चैकिंग की जा रही है। साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। इस घटना के पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में विशेष चौकसी बरती जा रही है। जहां इलाहाबाद में कुंभ मेले में सुरक्षा बढा दी गई है वही हरिद्वार तथा ऋषिकेश में कल मौनी अमावस्या पर होने वाले विशेष स्नान के लिये भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।
(राजेन्द्र जोशी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें