श्रीराम कॉलेज के बाहर प्रदर्शन और मोदी विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2013

श्रीराम कॉलेज के बाहर प्रदर्शन और मोदी विरोध


दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉलेज का दौरा करने का जमकर विरोध किया। प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर छात्र वे थे, जो वाम मोर्चा से जुड़ी छात्र इकाई के सदस्य थे। गुस्साए छात्रों के हाथों में 'मोदी की कलई खोलो' नारे लिखे पोस्टर थे। छात्रों ने 'मोदी वापस जाओ' के नारे लगाए। 

प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ी। अधिकतर छात्र आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एएसएफ) से जुड़े थे। 

प्रदर्शनकारी छात्र काले लिबास में थे और वे प्रेतात्मा के मास्क पहन रखे थे। मोदी यहां एक संगोष्ठी को संबोधित करने आए थे, जिसका विषय था 'वैश्विक परिदृश्य में उभरता व्यापार मॉडल'। 

कोई टिप्पणी नहीं: