छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा दी जाने वाली जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। यह जानकारी बुधवार को यहां एक अधिकारी ने दी। एनएसजी के महानिदेशक (डीजी) अरविंद रंजन ने कहा कि रमन सिंह को शीघ्र ही एनएसजी के कमांडो, ब्लैक कैट की सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी।
नक्सली हिंसा से व्यापक रूप से प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले की आशंका को देखते हुए रमन सिंह ने जेड प्लस की अहर्निश सुरक्षा की मांग की है। वर्तमान में मुख्यमंत्री राज्य पुलिस की विशेष टुकड़ी की सुरक्षा में हैं। हरियाणा के मनेसर स्थित एनएसजी के बेस कैंप में रंजन ने बताया, "देश में 17 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें