श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की भारत यात्रा का विरोध कर रहे तमिलनाडु के तमिल संगठनों के कार्यकर्ता शुक्रवार को तिरुपति पहुंच गए। राजपक्षे शाम तक तिरुपति पहुंचने वाले हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु से तिरुपति पहुंचे 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। तमिलनाडु से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के यहां पहुंचने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी।
पुलिस ने शहर में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। तिरुमाला की ओर जाने वाले मार्गो पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रदर्शनकारी श्रीलंका में तमिल बहुल क्षेत्रों को स्वायत्तता न देने के राजपक्षे के बयान से नाराज हैं। उनका आरोप है कि श्रीलंका की सरकार पूर्व में किए गए अपने वादे से पलट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें