राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज करीब 11 बजे बीजेपी अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगी। इससे पहले गुरुवार को वसुंधरा राजे ने साजापुर से लेकर जयपुर तक रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। वसुंधरा के शाही स्वागत में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। इस सत्कार से उत्साहित होकर महारानी ने कहा कि वो राजस्थान के लोगों के लिए अपना खून भी दे सकती हैं।
वसुधरा राजे सुबह करीब ग्यारह बजे जयपुर में पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी। इस दौरान हेलीकॉप्टर से एक घंटे फूल बरसाए जाएंगे। चार घंटे लगातार आतिशबाजी होगी। बीजेपी ने राजस्थान में चल रही कलह को निपटाते हुए एक सप्ताह पहले ही वसुंधरा को सूबे की कमान सौंपी और वसुंधरा के कट्टर विरोधी गुलाब चंद कटारिया को नेता विपक्ष बनाया, जिससे 10 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में गुटबाजी खत्म हो और राजस्थान में पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ सके, लेकिन घनश्याम तिवाड़ी समेत राजस्थान के कई दिग्गज नेता पार्टी के फैसले से खुश नहीं है। जाहिर है आने वाले दिनों में वसुंधरा के सामने सभी को साथ लेकर चलना एक चुनौती बनी हुई है।
मालूम हो कि साजापुर से लेकर जयपुर तक बीजेपी के नेताओं में वसुंधरा के स्वागत में होड़ सी मच गई। 10 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की रेस में शामिल नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए महारानी पार्टी की गुटबाजी पर पर्दा डाल कर कांग्रेस और अशोक गहलोत को संदेश देने की कोशिश की कि वो अगले विधानसभा में चुनौती बन सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें