झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार को कहा कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए वह कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है जहां वर्तमान समय में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुधीर महतो ने संवाददाताओं से कहा कि झामुमो ने इस संबंध में पहल (कांग्रेस के साथ बातचीत) की है और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कुछ सकारात्मक सामने आएगा। उन्होंने हालांकि संवाददाताओं द्वारा दबाव बनाने के बावजूद इसके लिए कोई समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया। का
राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री महतो ने झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए धनबाद रवाना होने से पहले कहा कि राष्ट्रपति शासन निर्वाचित सरकार का विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने का एक मौका मिलना चाहिए ताकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो सके। झामुमो द्वारा अर्जुन मुंडा नीत गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद गत 19 जनवरी को झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें