राम मंदिर राष्ट्रीय अस्मिता का मुद्दा : भागवत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

राम मंदिर राष्ट्रीय अस्मिता का मुद्दा : भागवत


इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ मेले में गुरुवार से शुरू हो रही धर्म संसद में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर निर्माण अब राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा मामला है। भागवत ने धर्म संसद से पहले साधु, संतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर का निर्माण कराने का प्रश्न नहीं है, बल्कि अब यह राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। भागवत ने कहा कि धर्म संसद में राम मंदिर पर ही नहीं, बल्कि अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से गुरुवार को कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-10 में दोपहर बाद आयोजित हो रही धर्म संसद में आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेताओं के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तथा साधु-संन्यासी शिरकत करेंगे। उधर, महाकुम्भ मेले में संगम स्नान के लिए के लिए श्रद्घालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। मेला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को करीब साढ़े छह लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है।

संगम के विभिन्न घाटों पर स्नान करने के बाद लोग विभिन्न अखाड़ों के शिविरों में जाकर सत्संग में शिरकत कर रहे हैं। आगामी 10 फरवरी को तीसरे और सबसे बड़े शाही स्नान- मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। उस दिन डेढ़ करोड़ से अािधक लोगों के स्नान करने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: