अमेरिकी ऊर्जा विभाग का कंप्यूटर तंत्र जनवरी में हैक हो गया था, लेकिन विभाग की कोई गोपनीय जानकारी चोरी नहीं हो पाई। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया रपटों में सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 'पीसी पत्रिका' ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को कहा है कि यह साइबर हमला मध्य जनवरी में हुआ था, जिसके कारण विभाग के कर्मचारियों तथा ठेकेदारों से सम्बंधित, व्यक्तिगत जानकारियों का खुलासा हो गया था।
विभाग ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल संदेश में कहा है, विभाग की साइबर सुरक्षा टीम, स्वास्थ्य कार्यालय, सुरक्षा एवं बचाव विभाग तथा महानिरीक्षक कार्यालय इस घटना की प्रकृति एवं दायरे की विस्तृत जानकारी जुटाने तथा ऊर्जा विभाग (डीओई) के कर्मचारियों एवं ठेकेदारों पर होने वाले संभावित प्रभावों का आकलन करने के लिए संघीय कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ऊर्जा विभाग ने कहा है, चूंकि इस साइबर हमले से प्रभावित हो सकने वाले कर्मचारियों की पहचान हो गई है, इसलिए उन्हें अपने व्यक्तिगत खातों को चोरी से बचाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए सहायता प्रदान करने से संबंधित सूचना दे दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें