भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि राम मंदिर को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता है और रहेगी। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हमारी प्राथमिकता है और इस मुद्दे को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और करोड़ों राम भक्तों की इच्छा पूरी हो। सिंह ने कहा कि भाजपा राम भक्तों की इच्छा पूरी करने में गिलहरी की भूमिका निभाएगी। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर उम्मीदवारी का फैसला एक राजनीतिक कदम है, जो महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में नहीं होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की तरफ से कुंभ क्षेत्र में आयोजित संत समागम में शिरकत करेंगे। इस सवाल के जवाब में सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि महाकुंभ आए हैं तो कुछ संतों से मुलाकात तो होगी ही। उन्होंने कहा कि मेरे महाकुंभ आने का कोई राजनीतिक मतलब न निकाला जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें