उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार,


उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को पहला विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल में 12 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें से एक को कैबिनेट मंत्री, एक को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अन्य 10 को राज्यमंत्री बनाया गया है। मंत्री बनाए गए ज्यादातर चेहरे युवा हैं। राजभवन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बी. एल. जोशी ने 12 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी को कैबिनेट मंत्री और विजय कुमार मिश्रा को राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) बनाया गया है, जबकि कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से विधायक मनोज पांडे और अमेठी से विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति को राज्यमंत्री बनाया गया है। इसके अतिरिक्त विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह, योगेश प्रताप सिंह, राम सकल गुर्जर, आलोक कुमार शाक्य, राम मूर्ति वर्मा, पवन पांडे और नितिन अग्रवाल को भी राज्यमंत्री के पद से नवाजा गया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने मंत्रिमंडल विस्तार में जाति और क्षेत्र संतुलन बनाने की कोशिश की है। जिन 12 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उनमें पांच पिछड़ी जाति के, तीन ब्राह्मण, दो क्षत्रिय, एक जाट और एक वैश्य शामिल हैं। अखिलेश यादव सरकार के इस मंत्रिमंडल विस्तार में किसी महिला और मुस्लिम नेता को जगह नहीं मिली है। अखिलेश यादव सरकार में विस्तार से पहले 46 मंत्री थे। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में 60 मंत्री रख सकते हैं।

2 टिप्‍पणियां: