प्रधानमंत्री से मिले मोदी, दिया ज्ञापन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2013

प्रधानमंत्री से मिले मोदी, दिया ज्ञापन।


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा सरदार सरोवर बांध से सम्बंधित मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री से उनके आवास 7 रेस कोर्स पर मुलाकात के बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा, "मुलाकात अच्छी रही। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उन्हें सरदार सरोवर बांध से सम्बंधित मुद्दों पर ज्ञापन भी सौंपे।"

मोदी सुबह नई दिल्ली पहुंचे और करीब 10 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।गुजरात के मुख्यमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक व्याख्यान भी देने वाले हैं। कुछ लोगों ने हालांकि इसका विरोध किया। छात्रों से नॉर्थ कैम्पस में एकत्र होने की अपील करते हुए जारी एक एसएमएस में कहा गया है, "हमारे अकादमिक परिसर में गुजरात दंगे के मास्टरमाइंड को वैधता प्रदान न करें।"

कोई टिप्पणी नहीं: