योग गुरु बाबा रामदेव के गुरु शंकर देव के गुम होने की जांच अब सीबीआई करेगी। उत्तराखंड के सरकारी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को केंद्र ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसे रामदेव के लिए नई मुश्किल माना जा रहा है। बाबा रामदेव के गुरु शंकरदेव करीब छह सालों से लापता हैं। पहले इस मामले की जांच उत्तराखंड सरकार कर रही थी,लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर उत्तराखंड सरकार ने रामदेव के गुरु के लापता होने की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। बाबा रामदेव के गुरु 87 साल के स्वामी शंकर देव 2007 में हरिद्वार के कनखल आश्रम से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है कि वे कहां है।
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामदेव के गुरु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन इसकी जांच बेनतीजा रही। आखिरकार, फाइल बंद कर दी गई इसके बाद जांच अफसरों के खिलाफ स्टिंग होने पर उत्तराखंड सरकार हरकत में आई थी। पिछले साल रामलीला मैदान में रामदेव समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मांग की थी कि रामदेव के गुरु के बारे में पूरी जांच होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें