पटना उच्च न्यायालय ने एक चुनाव याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की खगड़िया सीट पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी़ एऩ सिन्हा की एकल पीठ ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सत्यनारायण सिंह की याचिका पर फैसला सुनाते हुए 2009 में खगड़िया लोकसभा सीट पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया तथा निर्वाचन आयोग को उचित समय पर खगड़िया लोकसभा सीट पर फिर से चुनाव कराने का निर्देश दिया है। इस फैसले के बाद सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के सांसद दिनेश चन्द्र यादव की लोकसभा सदस्यता समाप्त हो गई है।
उच्च न्यायालय के एक अधिकारी के अनुसार सिंह ने याचिका में आरोप लगाया था कि अप्रैल 2009 में खगड़िया के निर्वाचन अधिकारी ने गलत तरीके से उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया था। इस कारण खगड़िया संसदीय सीट के चुनाव को रद्द किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें