बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को शनिवार को फांसी दिए जाने को न्याय की जीत बताते हुए कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था। अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पटना में कहा कि जिस तरह के अपराध के लिए अफजल को सजा मिली, वह बहुत देर तक लटका हुआ था। उन्होंने कहा कि देर जरूर हुई, परंतु न्याय की ही चली।
उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था, परंतु पूरे देश को लगता है कि यह देर से उठाया गया कदम है। उल्लेखनीय है कि संसद हमले में दोषी करार दिए गए अफजल को शनिवार सुबह दिल्ली के ही एक जेल में फांसी पर लटका दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें