रांची की विशेष निगरानी अदालत ने कोड़ा मंत्रिमंडल के एक और मंत्री समेत दस लोगों के खिलाफ बीज घोटाले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए है. झारखंड के जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के मंत्रिमंडल के तत्कालीन कृषि मंत्री नलिन सोरेन और उस समय के नौ अधिकारियों के खिलाफ यहां की एक अदालत ने करोड़ों रुपये के बीज घोटाले में गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं.
झारखंड उच्च न्यायालय में भ्रष्टाचार के मामलों में राज्य निगरानी विभाग द्वारा अपनी जांच के बारे में दाखिल स्थिति पत्र में आज यह जानकारी दी गयी है. निगरानी विभाग ने बताया है कि मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री रहे नलिन सोरेन और उस समय के उनके नौ अधिकारियों के खिलाफ 2007 के करोड़ों रुपये के बीज घोटाले में रांची की विशेष निगरानी अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं.
उनके इस मामले में तत्कालीन कृषि उपनिदेशक राजेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार मिश्र, अरुण कुमार, पीयूष कुजूर, अनिल कुमार, दिनेश प्रसाद, अनिरुद्ध कुमार, अजेर प्रसाद सिंह और भवेश ठाकुर के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये हैं. उच्च न्यायालय में इस मामले की जांच की स्थिति पर बारह फरवरी को सुनवाई होनी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें