मुंबई के अंधेरी इलाके के पास बन रहे पुल का एक हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक अंधेरी में इंटनरेशनल एयरपोर्ट के पास सहार रोड और न्यू सहार को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा धराशायी हो गया. जिसके मलबे के नीचे दब जाने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन की टीम राहत बचाव के काम में लगी है. बताया जा रहा है कि पुल पर सीमेंट से बने एक हिस्से को जोड़ा जा रहा था, लेकिन सीमेंट के स्लैब को जोड़ते वक्त मशीन का लॉक टूट गया. इसके चलते सीमेंट का भारी भरकम स्लैब जमीन पर आ गिरा.
राहत बचाव का काम जारी
खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया. लेकिन तब तक मलबे में दबे तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल्दबाजी और लापरवाही बरतने की वजह से यह हादसा हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें