मप्र में एक और वन अधिकारी करोड़पति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2013

मप्र में एक और वन अधिकारी करोड़पति


मध्य प्रदेश में एक और सरकारी अधिकारी की काली कमाई का खुलासा हुआ है। उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक बी.के. सिंह के यहां लोकायुक्त पुलिस द्वारा दी गई दबिश में शुरुआती दौर में 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की सुबह उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक सिंह के उज्जैन व भोपाल स्थित आवास पर एक साथ दबिश दी। इन दोनों स्थानों पर हुई कार्यवाही में 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज लोकायुक्त के हाथ लगे हैं।

उज्जैन में छापेमारी की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा व भोपाल में उपाधीक्षक ओ.पी. सागोरिया के नेतृत्व में चल रही है। दोनों ही स्थानों पर पुलिस को चौंकाने वाले दस्तावेज हाथ लग रहे हैं। भोपाल में चल रही कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे सागोरिया ने बताया कि सिंह ने मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर जमीन खरीदी है। उनके मैरिज गार्डन हैं, उन्होंने होटल में निवेश किया है, और उनके पेट्रोल पंप हैं। इनके पास 400 एकड़ से अधिक जमीन है। 

लोकायुक्त को अपनी कार्यवाही में सोने के आभूषण व नकदी भी मिली है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह कार्यवाही की गई है। सिंह के खिलाफ लोकायुक्त को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: