मीनाक्षी गांगुली |
मानवाधिकार संगठन, 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने शनिवार को कहा कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिया जाना भारत सरकार के एक चिंताजनक रुझान को दर्शाता है। संगठन ने कहा है, "मुम्बई हमले के दोषी अजमल कसाब को नवम्बर में फांसी दिए जाने के कुछ दिन बाद अफजल को फांसी दिया जाना, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए एक चिंताजनक रुझान को दर्शाता है।"
'ह्युमन राइट्स वॉच' की दक्षिण एशिया इकाई की निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा, "चूंकि यह आसानी से न बदला जाने वाला, क्रूरतापूर्ण दण्ड है, इसलिए 'ह्युमन राइट्स वाच' किसी भी स्थिति में दिए जाने वाले मृत्युदण्ड का विरोध करता है।"
1 टिप्पणी:
जो मारे गये मुम्बई या संसद हमले में क्या उनके मानवाधिकार नहीं हैं\थे? ये मानवाधिकार संगठन लादेन के पाकिस्तान में घुसकर अम्रेरिका द्वारा मारे जाने के विषय में क्यों नही बोलते?
एक टिप्पणी भेजें