योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने सोमवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य दर्जा मिलना अभी संभव नहीं है। राजगीर में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के मेंटर ग्रुप की होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे अहलूवालिया ने कहा कि विशेष राज्य दर्जा देने के लिए कुछ अर्हताएं हैं। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के लिए एनडीसी की बैठक में चर्चा भी हो चुकी है। इसके बाद उनकी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा हुई है।
अहलूवालिया ने हालांकि इतना जरूर कहा कि बिहार को मिल रहे विशेष पैकेज में इजाफा हो सकता है। नालंदा विश्वविद्यालय के भवन और आधुनिक संरचना के निर्माण के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजगीर में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के मेंटर ग्रुप की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमर्त्य सेन सहित मेंटर ग्रुप के सभी सदस्यों के पहुंचने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें