इलाहाबाद विश्वविद्यालय |
छात्र नेताओं द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय को सोमवार को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। कर्मचारियों को पीटने के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक मातंबर तिवारी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि विश्वविद्यालय को एहतियातन आगामी छह फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, छात्र नेता अजीत सिंह और अविनाश दुबे को कुलपति के स्टेनो व दो अन्य कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। इन छात्र नेताओं पर विश्वविद्यालय परिसर में तोड़पोड़ करने का भी आरोप है।विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सोमवार को तीनों छात्र नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें