हरियाणा का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र राज्य के फतेहाबाद जिले में 1,503 एकड़ में स्थापित होगा। एक अधिकृत प्रवक्ता ने बताया कि फतेहबाद जिले के गोरखपुर में परियोजना स्थल पर तारबंदी का काम शुरू हो गया।
स्थल के चारों ओर 18 करोड़ रुपये की लागत से कंक्रीट की एक दीवार बनाई जाएगी। किसानों के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन और सुरक्षा चिंताओं के कारण पिछले दो साल से यह परियोजना लटकी हुई थी।
1 टिप्पणी:
सार्थक प्रस्तुति राजनीतिक सोच :भुनाती दामिनी की मौत आप भी जाने मानवाधिकार व् कानून :क्या अपराधियों के लिए ही बने हैं ?
एक टिप्पणी भेजें