राहुल ने दूसरे दिन भी किया रोड शो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

राहुल ने दूसरे दिन भी किया रोड शो


अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी रोड शो कर नुक्कड़ सभाएं की। अमेठी के लोगों ने राहुल को लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाने का वादा किया। अपने दौरे के आखिरी दिन आज राहुल ने अमेठी, गौरीगंज और सलोन में रोड शो किया। इस दौरान अमेठीवासियों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से उनका जमकर स्वागत किया। रोड शो के दौरान राहुल ने अमेठी में एक नुक्कड़ सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ कांग्रेस की सरकार में ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की राजनीति करती है जबकि दूसरे दल जात पात की राजनीति करते हैं।

अमेठी में रोड शो के दौरान राहुल एक कपड़े की दुकान में गए और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। वहां मौजूद लोगों ने राहुल से कहा कि आप मेहनत करिए हमलोग और देश की जनता आपको प्रधानमंत्री बनाएगी। राहुल को महंगाई के सवाल का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने राहुल से कहा कि महंगाई से आम लोगों का बुरा हाल है। महंगाई को काबू में करने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार जरूरी कदम उठाए।

इस दौरान लोगों ने राहुल से जल्द शादी करने का अनुरोध किया। स्थानीय निवासी अश्वनी ने कहा कि हमने अपने सांसद से पूछा कि आप शादी जल्द करिए। इस पर उन्होंने मुस्कराकर सिर हिला दिया। हम लोगों ने उनसे कहा कि आप शादी का कार्यक्रम अमेठी से करिएगा। इससे पहले आज सुबह मुंशीगंज अतिथि गृह में शिक्षा मित्रों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर राहुल को ज्ञापन दिया। राहुल ने शिक्षामित्रों से हर संभव मदद का वादा किया। 

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल का जोरदार स्वागत किया गया था। उन्होंने अमेठी के अलग-अलग इलाकों में सौ किलोमीटर से ज्यादा रोड शो किया था। दौरा समाप्त करके आज शाम को राहुल का दिल्ली वापस जाने का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं: