जीनत अमान |
बॉलीवुड में 80 के दशक में बिंदास अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली 61 वर्षीय जीनत अमान का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता उनके बच्चे हैं और शादी के बारे में पांच-आठ साल बाद सोचेंगी वह भी तब जब उन्हें अकेलापन महसूस होगा। जीनत ने कहा, "जो कुछ भी कहा गया है वह सही है। मैं अकेली हूं, शादीशुदा नहीं हूं और मैं अपने बच्चों के साथ रह रही हूं।"
जीनत ने मजहर खान से शादी की थी जिनका 1998 में निधन हो गया था। जीनत के दो बेटे अजान और जहान हैं। जीनत ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके किसी पुरुष के साथ गहरे सम्बंध हैं। इसके बाद से उनका नाम शिवसेना सदस्य और रियल स्टेट डीलर सरफराज एहसन अहमद से जोड़े जाने लगा जिनके साथ उन्हें अकसर देखा गया था।
जीनत ने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, "मेरी प्राथमिकता मेरे बच्चे हैं। वे अभी जवान हैं, अपना करिअर बनाने में व्यस्त हैं और अभी उन्हें अपना घर बसाना है। जब मैं पूरी तरह अकेली हो जाऊंगी तब सोचूंगी कि क्या करना है।" जीनत ने मुम्बई में आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों से कहा, "मीडिया के एक वर्ग ने जिस सज्जन का नाम मेरे साथ जोड़ा है वह वो व्यक्ति नहीं है। वह बहुत ही भले सज्जन हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें