राजपक्षे ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

राजपक्षे ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की


श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे अपनी पत्नी सिरांथी राजपक्षे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार को गौतम बुद्ध की ज्ञान भूमि बोध गया पहुंचकर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। राजपक्षे के बोधगया पहुंचने पर हवाई अड्डा पर उनका स्वागत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पी़ के शाही सहित राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। राष्ट्रपति के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बोधगया प्रवास के दौरान राजपक्षे महाबोधि मंदिर परिसर पहुंचे जहां गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इस क्रम में उन्होंने उस महाबोधि वृक्ष के दर्शन भी किए जिसके नीचे भगवान बुद्घ को ज्ञान प्राप्त हुआ था। महाबोधि वृक्ष के नीचे बैठकर राजपक्षे ने कुछ समय के लिए ध्यान भी किया। 

एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के श्रीलंका मठ गए जहां उन्होंने श्रीलंका से लाकर लगाए गए बोधिवृक्ष के चारों तरफ लगी गोल्डेन रेलिंग का उद्घाटन किया और सांस्कृतिक भवन के निर्माण की आधारशिला रखी। राजपक्षे के साथ श्रीलंका से आया एक प्रतिनिधिमंडल भी था। राजपक्षे के बोध गया आगमन के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न नारे लिखे तख्तियों को लेकर प्रदर्शन किया। गया के अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष कुमार ने बताया कि कुछ समय के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। इस दौरान 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। 

उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर बौद्ध संप्रदाय के लोगों का पवित्र स्थान है। मंदिर का निर्माण करीब 1500 वर्ष पूर्व माना जाता है। वर्ष 2002 में इसे यूनेस्को ने विश्व विरासत में शामिल किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: