बिहार के भोजपुर जिले में बदमाशों ने एक रोल यात्री को गोली मारकर घायल कर दिया. सूत्रों ने बताया कि इस यात्री ने बदमाशों के ट्रेन लूटे जाने के प्रयास का विरोध किया था. घटना पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेलमंडल अंतर्गत जमीरा हाल्ट की है जहां दो बदमाशों ने शनिवार 9 फरवरी को तड़के एक चलती ट्रेन में लूटपाट का प्रयास किया.
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने आरा में बताया कि दो सशस्त्र अपराधियों ने बिहिया से पटना की ओर आ रही सवारी गाड़ी संख्या 0526 में लूटपाट का विरोध किए जाने पर एक यात्री को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वे ट्रेन से उतर कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के धनडीहा निवासी अजित कुमार को गंभीर हालत में उसके परिजन इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गये हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
इस घटना के बाद पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं. सामान्य तौर पर पैसेंजर ट्रेनों में सुरक्षाबलों की गश्त नहीं होती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें