अदिति राव हैदरी |
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि फिल्म में अश्लील संवादों के होने से अंतरंग दृश्य होना बेहतर है। अदिति जल्द ही 'मर्डर 3' में नजर आएंगी। अदिति (34) ने शुक्रवार को एक मुलाकात में कहा, "हम इतने बनावटी बनने की कोशिश क्यूं करते हैं। फिल्मों में अश्लील संवाद के बजाय प्रेम भरे अंतरंग ²श्य क्यूं नहीं हो सकते जो कहीं ज्यादा सुंदर होते हैं।" उन्होंने कहा, "सब कुछ निर्देशक पर निर्भर करता है। अगर मैं निर्देशक और फिल्म की पटकथा पर भरोसा करती हूं, तो अंतरंग दृश्य करने में मुझे परेशानी नहीं होगी और अगर भरोसा नहीं करती तो फिल्म ही नहीं करूंगी।"
अदिती ने कहा कि उनके मासूम चेहरे की वजह से लोगों को लगता है कि वह बिंदास किस्म की भूमिकाएं और फिल्में कैसे कर लेती हैं। लोग हमेशा उनसे पूछते हैं कि वह इतनी मासूम दिखती हैं लेकिन फिल्मों में चुंबन दृश्य दिए हैं। अदिति कहती हैं, "मेरा कहना है कि यह ठीक है, मासूम दिखने वाली लड़की भी इस तरह के दृश्य कर सकती है और सही भी है क्योंकि चुंबन प्रेम के इजहार का एक तरीका है, दुनिया में प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है।" 'मर्डर 3' में रणदीप हुड्डा और सारा लॉरेन भी हैं। फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें