संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार विवाद की वजह एक श्रद्धालु को लात मारना है। श्रद्धालु ने बापू का आशीर्वाद पाने के लिए चरण स्पर्श किया था, मगर बापू ने उसे आशीर्वाद देने की बजाय लात लगा दी। आसाराम बापू सोमवार को सत्संग में हिस्सा लेने आए थे। प्रवचन के बाद बापू भक्तों के बीच थे, तभी बुजुर्ग अमन सिंह दांगी ने चरण स्पर्श करने की कोशिश की, तभी बापू ने दांगी को आशीर्वाद देने की बजाय लात मार दी।
अमन का कहना है कि वह बापू का आशीर्वाद लेने गए थे, मगर उन्हें लात मारे जाने से वह आहत हैं। इस वजह से बीती रात उन्हें नींद नहीं आई। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि बापू ने ऐसा क्यों किया, जबकि वह कई वर्षो से बापू के भक्त हैं।
3 टिप्पणियां:
शुक्र करें बापू ने नहीं मारा चाकू
वो है समझ लो कलियुगी बापू
har kisi ke charan nahi chhoone chahiyen .charan keval apne mata -pita ke hi choone chahiyen .ye aajkal jo sadhu-mahatma bane fir rahe hain ye janta kee bhavnaon ka yun hi majak uda rahe hain aur log andh bhakt hain jo is kam me lage hain.
मुझे तो बहुत अच्छा लगा पढ़ कर कि लात पड़ी.
लाते खाने वाले काम करेंगे तो लात तो लगनी ही चाहिए.
कहा किसने था इस खब्ती बुढ़उ के यहां जाने को.
एक टिप्पणी भेजें