अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो प्रमुख घटक दलों के नेताओं की चल बयानबाजी के क्रम में जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ नेता और राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष हरि किशोर सिंह ने एक बार फिर गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया।
मोतिहारी में एक व्यक्तिगत समारोह में आए सिंह ने नीतीश को प्रधानमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार बताया। जब उन्हें याद दिलाया गया कि नीतीश खुद कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के दावोदारों में शामिल नहीं हैं, तब उन्होंने कहा, "क्या कोई शरीफ व्यक्ति खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताएगा?.. क्या कोई लड़का खुद विवाह कराने की बात करता है?"
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की जाए। गौरतलब है कि नीतीश के करीबी माने जाने वाले सिंह हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल चुके हैं।
जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने इस बयान को हरि किशोर सिंह का निजी राय बताते हुए कहा कि पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में भाजपा के कई नेता अपने बयान में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का 'सबसे योग्य उम्मीदवार' बता चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें