प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ FIR. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2013

प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ FIR.


प्रवीण तोगड़िया के कथित घृणास्पद बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की बढ़ती मांग के बीच गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ने फायर ब्रांड नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि अगर तोगड़िया जांच में कानून का उल्लंघन करने के दोषी पाये जाते हैं, तब विहिप नेता के खिलाफ मामला दर्ज करें।

महाराष्ट्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अहमद जावेद के अनुसार, 22 जनवरी को घृणास्पद बयान के सिलसिले में नांदेड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में अधिक खबर की प्रतीक्षा की जा रही है, हालांकि ऐसी सूचना है कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने एक समुदाय के खिलाफ उत्तेजक बयान देने की जांच का आदेश दिया। वहीं राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नसीम खान ने आज हिन्दू संगठन के फायरब्रांड नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। राज्य सरकार ने केंद्र को उच्च स्तर पर आश्वस्त किया है कि वह कानूनी प्रक्रिया अपनायेंगे। प्रदेश सरकार को केंद्र ने तोगड़िया के उत्तेजक बयान से संबंधित आरोपों की जांच करने को कहा है। नई दिल्ली में एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय का सुझाव स्पष्ट है। एक बार फारेंसिक साक्ष्य की पुष्टि हो जाने पर कानून के अनुरूप तोगड़िया के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी। गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा कि अगर तोगड़िया का बयान उत्तेजक है, तब राज्य सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इससे पहले खबरों में कहा गया था कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने तोगड़िया के कथित घृणास्पद बयान की फारेंसिक जांच के आदेश दिये हैं और अब साम्प्रदायिक घृणा फैलाने का मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 22 जनवरी को महाराष्ट्र के नांदेड के भोकर शहर में तोगड़िया के भाषण की वीडियो रिकार्डिंग सामने आने के बाद यह बात सामने आई है कि तोगड़िया ने मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन के विधायक अकबरूद्दीन औवैसी और एक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया था। इससे पहले औवैसी को घृणास्पद बयान के मामले में जेल भेजा जा चुका है।

बहरहाल, महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नसीम खान ने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रदेश के गृह मंत्री आर आर पाटिल से बात की है। उन्होंने जांच के आदेश दिये हैं। तोगड़िया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी भी धार्मिक नेता को देश में सम्प्रदायिक सौहार्द से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इससे पहले महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राकांपा ने भी मांग की कि विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के लिए घृणा फैलाने वाले भाषण पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और किसी का सम्प्रदायिक अशांति फैलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: