समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मध्यावधि चुनाव की संभावना जताते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस-नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार संसद के आगामी बजट सत्र के बाद लोकसभा चुनाव करा सकती है। राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि आप लोग लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें। मेरी जानकारी के मुताबिक आगामी बजट सत्र के बाद संप्रग सरकार लोकसभा चुनावों में जाने का ऐलान कर सकती है और इसकी प्रक्रिया सितम्बर माह से शुरू होगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान करते हुए मुलायम ने कहा कि आप लोग मध्यावधि चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहें। उन्होंने कहा कि आप जनता की समस्याओं को सरकारी अधिकारियों तक पहुंचाएं और सपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच खूब प्रचार प्रसार करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें