छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च)


महिलायें जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठायें: जनपद अध्यक्ष 

छतरपुर/08 मार्च/जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना ;डीपीआईपीद्ध द्वारा लोकनाथपुरम् स्थित अपने कार्यालय परिसर में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष छतरपुर श्रीमती मनीषा यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुये उन्हें जागरूक होने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उनके कल्याण के लिये अनेक योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उन्हें जागरूक होने पर ही मिल सकेगा। इसके लिये जरूरी है कि वे शिक्षित बनें। यदि महिलायें शिक्षित होंगी तो उनकी गरीबी स्वतः दूर हो जायेगी। उन्होंने जागरूक महिलाओं को अन्य महिलाओं के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक करने के लिये प्रेरित किया। 
           
सामाजिक कार्यकर्ता श्री भानु जैन ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही महिलाओं को जागृत करने के लिये विचार व्यक्त किये। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा ने कानूनी जानकारी से महिलाओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कानूनी समस्या आने पर वे जिला न्यायालय आकर समाधान की जानकारी ले सकती हैं। 
           
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कुछ महिलाओं ने अपने विचार रखते हुये डीपीआईपी के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। 

महिलाओं में संयम व त्याग की भावना ही उन्हे समाज में सम्मान दिलाती है- गीता पटैरिया 

छतरपुर - भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की समाजसेवी नेता श्रीमती गीता पटैरिया ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को अपने व्यस्तम कार्यक्रमों में महिलाओं को समाज में सम्मान दिलाने केलिए अनेक सामाजिक आयोजन किये तथा महिलाओं के ष्सषक्तिकरण पर बल दिया ।  भाजपा नेता श्रीमती गीता पटैरिया ने अपने गृह निवास नौगाॅव में 8 मार्च को सुबह नगर की एक ऐसी महिला जो समाज केलिए नजीर बनकर महिलाओं का सिर ऊॅचा करने बाली श्रीमती रंजना देवी  के घर जाकर सर्व प्रथम लाड़ी लक्ष्मी कन्या कु0 आल्या (बेबो) के चरण पखार कर देवी पूजन किया उसके बाद श्रीमती रंजना देवी को ष्षाल श्रीफल से पुष्पमालाओं से सम्मान किया ।

श्रीमती गीता पटैरिया ने महिलाओं को उदाहरण देते हुये कहा कि आज नौगाॅव में एक ब्राम्हण परिवार में जो कार्य श्रीमती रंजना देवी ने कर दिखाया है वह हजारेां में एक महिला कर पाती है उन्होने कहा कि वार्ड नं. 6 कुलदीप मैरिज हाउस में रहने बाला  एक ब्राळण परिवार में चार बच्चों को छोड़कर श्रीमती प्रभा देवी का स्वर्गवास हो गया था लेकिन दो माह के अंदर बच्चो के पिता ने अपनी दूसरी ष्षादी रचाकर माॅ की तलाष की तो समाज व परिवार बालों को इस बात की चिन्ता हो रही थी कि चार बच्चों को सौतेली माॅ क्या प्यार दुलार देगी  ? क्यो कि सौपली माॅ का नाम ही  खराव होता है । लेकिन रंजना देवी पुत्री धरमदास चोवे निवासी झीझन तहसील नौगाॅव ने अपने माता पिता के गौरव को बढ़ाते हुये अपनी औलाद से ज्यादा चारों बच्चों को प्यार दिया तथा पाॅच साल तक स्वयं माॅ नही बनी । लेकिन समाज में सम्मान प्राप्ता करने बाली रंजना देवी ने एक संतान होने के बाद अपना नसबंदी आपरेषन कराकर बच्चों की परवरिष की तथा बच्चों को ऐसा अहसाष नही होने दिया कि उनकी माॅ नही है इसी कारण रंजना देवी समाज में उन नारियों में सम्मान की पात्र बन कर सामने आ गई जिन्होने सौतेली माॅ के नाम को बदल कर नारी का सम्मान बढ़ाया है । श्रीमती गीता देवी पटैरिया आज उन्के घर पहुुॅची पर उनका सम्मान ही नही किया बल्कि उनके त्याग संजय परिश्रम की तारीफ करते हुये कहा कि हम ऐसी महिलाओं को समाज में  उन महिलाओं को सबक सिखाने केलिए पैष करना चाहती है तो सौतेली माॅ होने केे बाद बच्चों को परेषान करती है और अपने स्वार्थ के पीछे परिवार को बिखरा देती है ।

गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने समाजसेवी महिलाओं का किया सम्मान

छतरपुर - अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की ओर से नोगाॅव नगर की समाज सेवी महिलाओं का सम्मान किया गया । सम्मानित महिलाओं में श्रीमती भुवनेष्वरी पाठक श्रीमती गीता पटैरिया, श्रीमती गायत्रीदेवी तिवारी है ।

गणेशशंकर विथार्थी प्रेस क्लब नौगाॅव के पदाधिकारी एंव सदस्यों ने महिलाओं के सषक्तिगरण सम्मान एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ समाज में सेवा भावना से कार्य करने बाली महिलाओं की तारीफ की तथा उनके कार्यो पर उन्हे सम्मानित किया गया ।

--------------------------------------------
नौगाव -  आज  का दिन  आठ मार्च केवल महिलाओ के लिए ही क्यों ..? इस पर हम सबाल करे आप जबाब दे यह गलत है. जबाब  तो भारतीय महिलाओ को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवश की स्थापना करने बालो को देना चाहिए की हम भारतीय नारी अबला नहीं ,महिला नहीं देवी है शक्ति स्वरूपा है भारत में महिलाओ को पूज्नीय स्थान है और वह  प्रति दिन ....एक तो अंग्रेजो का दिन है. यहाँ नारी को पूज्यनीय मना जाता है ....आप क्या विचार देना चाहते है. फिर देरी किस बात की ...! .गीता पटेरिया ने महिलाओ का सम्मान  व कन्या पूजन किय. -  प्रेस क्लब के पदाधिकारी  असगर खान और के के रिछारिया माँ गायत्री देवी तिवारी का सम्मान करते हुए ..