अग्निशमन यंत्र थाने में रखने के निर्देश
छतरपुर/09 मार्च/कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने ग्रीष्म ऋतु में संभावित अग्निकांड को दृष्टिगत रखकर जिले के ऐसे नगरीय निकायों, जिनके पास स्वयं का अग्निशमन यंत्र है, को तत्काल पुलिस थाने में स्टाफ सहित रखवाने के निर्देश नगरीय निकायों के सीएमओ को दिये हैं। ऐसा होने पर अग्निशमन यंत्र तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति को प्रभावकारी ढंग से रोक सकेंगे। इसके अलावा कलेक्टर श्री बहुगुणा ने नगरीय निकायों के सीएमओ को पेयजल संकट एवं अग्नि दुर्घटना की संभावना को ध्यान में रखकर संबंधित मुख्यालय पर ही स्थायी रूप से निवास करने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिये हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के मुख्यालय पर उपस्थित न पाये पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से जानकारी मांगी
छतरपुर/09 मार्च/जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय स्तर पर स्थापित किये गये मतदाता सुविधा केंद्र पर प्रारूप 6, 7, 8, 8क एवं डुप्लीकेट ईपिक के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी भेजने के निर्देश अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने जिले के समस्त एसडीएम एवं ईआरओ तथा तहसीलदार एवं एईआरओ को दिये हैं। इसके साथ ही आवेदन पत्र की कमी होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने एवं मतदाताओं से प्राप्त आवेदनों का सुविधा केंद्र पर परीक्षण कर कमी पाये जाने पर अपने समक्ष आवेदक से पूर्ति कराने के पश्चात् रशीद प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ईआरएमएस साफ्टवेयर में दर्ज आवेदनों की जांच उपरांत 15 दिवस में ईपिक कार्ड जारी करना होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने 6 मार्च 2013 की स्थिति में मतदाता सुविधा केंद्र पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी दो दिवस में अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये हैं। समस्त ईआरओ एवं एईआरओ को मतदाता सहायता केंद्रों को प्रभावी बनाने एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
सम्मेदशिखर एवं अजमेर शरीफ की यात्रा पर जायेंगे बुजुर्ग तीर्थ यात्री
छतरपुर/09 मार्च/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 18 से 23 मार्च तक सम्मेदशिखर ;पारसनाथद्ध की तीर्थ यात्रा प्रारंभ हो रही है। इसी प्रकार 31 मार्च से 2 अप्रैल तक अजमेर की तीर्थ यात्रा प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा जिले के समस्त तहसीलदारों को सम्मेदशिखर की यात्रा के लिये 11 मार्च तक प्राप्त आवेदनों को 12 मार्च तक कलेक्ट्रेट कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार अजमेर की यात्रा हेतु 18 मार्च तक बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर 19 मार्च तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजना होगा। प्राप्त आवेदनों में से कम्प्यूटर द्वारा लाटरी के माध्यम से 38 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का चयन सम्मेदशिखर की यात्रा के लिये एवं 82 तीर्थ यात्रियों का चयन अजमेर शरीफ की यात्रा के लिये किया जायेगा।
बजट प्रबंधन में माहिर हो गयी हैं महिलायें: कलेक्टर
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक हजार से अधिक महिलाओं ने ली शपथ
छतरपुर/09 मार्च/गत् शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीपीआईपी परियोजना द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समूहों की हजारों महिलाओं द्वारा मोटे के महावीर परिसर में एकत्रित होकर रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ श्रीमती मनीषा यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत, छतरपुर, श्रीमती भावना वालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर, श्रीमती सुशीला, श्री कैलाश कुशवाहा, अध्यक्ष जिला पंचायत संचार संकर्म समिति तथा श्री भानु जैन एवं जिला परियोजना प्रबंधक, डाॅ. सुधीर जैन द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए किया गया।
महिलाओं की रैली जिला न्यायालय, डाकखाना, कलेक्ट्रेट, एसपी आफिस होते हुए बिजावर नाका एवं लोकनाथपुरम में डीपीआईपी कार्यालय परिसर में आई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा यादव, कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत छतरपुर, श्री गिरीश शर्मा, अपर कलेक्टर, न्यायाधीश श्री ए. पी. राहुल, श्री जे. पी. श्रीवास्तव, श्री प्रदीप दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित शर्मा, श्री जे. पी. मिश्रा, प्रोफेसर महाराजा कालेज छतरपुर, श्री भानू जैन, श्री व्ही. एस. बाजपेई, क्षेत्रीय प्रबंधक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, श्री लक्ष्मण सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी, प्रख्यात कवि श्री किंकर जी, श्री गोविन्द्र सिंह टुरया सांसद प्रतिनिधि, श्री धीरेन्द्र नायक, सांसद प्रतिनिधि, श्री जंगबहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि बिजावर, पत्रकार श्री लोकेश चैरसिया, श्री रविन्द्र अड़जरिया, श्री पाण्डेय, श्री अशोक लक्का एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार तथा डीपीआईपी परियोजना के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राज्य परियोजना इकाई, डीपीआईपी भोपाल के प्रतिनिधि श्री हरदीप सिंह छाबडा भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बहुगुणा द्वारा महिलाओं को म0प्र0 शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु तत्परता से सभी प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। गांव में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सूचना शासन को तत्काल दी जावे, जिससे समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जावेगा। उन्होंने डीपीआईपी परियेाजना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की अपेक्षा की। उन्होंने महिलाओं को बहुत अच्छा बजट नियंत्रक बताया।
श्रीमती भावना वालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत छतरपुर द्वारा सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण की जानकारी दी गई तथा ग्रामों में बेटियों को शिक्षा हेतु दी जा रही सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क साईकिल वितरण एवं छात्रवृत्ति, आॅगनवाड़ी की योजनाओं मंे महिलाओं के अधिकार बताते हुए जानकारी दी गई। श्री जी पी. मिश्रा, प्राध्यापक महाराजा कालेज द्वारा महिलाओं के डीपीआईपी परियोजना में समूह गठन कर जुड़कर सशक्तिकरण को सराहा गया एवं इनके द्वारा कहा गया कि भविष्य में 322 ग्रामेां एवं 2500 समूहों से आगे बढ़कर 600 ग्रामों में एवं 5000 समूहों के रूप में गठित होकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पैदा होगी एवं गांव-गांव में हो रहे मातृत्व के रूप में एक नए युग का निर्माण करेंगी।
न्यायाधीश श्री ए. पी राहुल, श्री श्रीवास्तव एवं श्री अमित शर्मा द्वारा महिलाओं को अत्याचार, दहेज, सम्पत्ति, शारीरिक शोषण, शिक्षा, आदि के अधिकार के संबंध में धाराओं की जानकारी दी गई तथा जिस भी महिला के प्रति अत्याचार हो रहा है वो पुलिस थाने में जाकर अपनी प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराए। यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं होती तो जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र द्वारा तत्काल सूचित करें तथा कोई कार्यवाही न होने पर व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सहायता अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के प्राथमिकी की सूचना दी जा सकती है। श्री व्ही. एस. बाजपेई द्वारा बैंकों में अपने व्यक्तिगत खाते खुलवाने हेतु दस्तावेजों तथा बैंक लिंकेज हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाएॅ अपने स्वयं के रोजगार हेतु बैंकों से समूह के माध्यम से गतिविधि संचालन हेतु ऋण प्राप्त कर सकतीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती मनीषा यादव द्वारा उपस्थित हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए जिले में महिला शक्ति को सराहते हुए कहा कि भविष्य में महिलाएॅ अपने प्रति सजग रहें तथा एकत्रित रहें, तथा भ्रूण हत्या को रोकने हेतु प्राथमिकता से आगे आएॅ।
राज्य परियोजना इकाई, डीपीआईपी भोपाल से श्री हरदीप सिंह छावड़ा प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए। श्री छावड़ा द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। डाॅ. सुधीर जैन, जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा डीपीआईपी परियोजना की प्रगति से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि जिले मंे 2491 स्व सहायता समूहों के माध्यम से 28670 महिलाओं को अभी तक जोड़ा गया है। जिसमें 7348 अनुसूचित जाति, 4236, अनुसूचित जन जाति, 14694 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएॅ सम्मिलित हैं। ग्रामों में 264 ग्राम उत्थान समितियों का गठन करते हुए 18.32 करोड़ रूपए परियोजना द्वारा ऋण के रूप में समूहों को उनकी विभिन्न गतिविधियों एवं घरेलू आवश्यकताओं हेतु महिलाओं को उपलब्ध कराए गए जिसकी पारदर्शिता रखने हेतु ग्राम सभाओं में सोशल आडिट कराई गई है। परियोजना द्वारा सामाजिक सशक्तिकरण हेतु महिलाओं की भागीदारी, कुपोषण मुक्ति, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्कूल शिक्षा, धुआॅ रहित चूल्हा निर्माण, वृक्षारोपण किए जाने हेतु महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी की जा रही है जिससे आज महिलाओं का सशक्तिकरण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।
श्रीमती कमला गंधर्व, अध्यक्ष ग्राम उत्थान समिति बिलहरी द्वारा महिलाओं को समूह से ऋण लेन देन की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं नियमानुसार समयावधि में ऋण वापस किए जाने के सुझाव दिए। श्रीमती मीराबाई ठाकुर, अध्यक्ष ग्राम उत्थान समिति, मडि़याबुजुर्ग द्वारा ग्रामों में नशामुक्ति अभियान चलाकर अपने ग्राम में शराब का वितरण एवं दुकान बंद कराने का अनुभव बताए गए।
श्री भानू जैन द्वारा महिलाओं की वीरगाथा इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, वीरांगना अवंतीबाई, तथा झलकारीबाई के बारे मेे जानकारी दी गई। देश एवं प्रदेश में महिलाओं द्वारा जो बड़े पदों में पहुॅची हैं उनकी गाथाएॅ बताई गई तथा इसी प्रकार प्रदेश की एवं जिले की महिलाओं को शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर आगे आने हेतु आवाहन किया गया।
श्री अशोक दुबे, संचालक डीसेन्ट इंग्लिश स्कूल द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रभावी व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम में आदित्य विक्रम निगम, चक्रेश खरे, आनन्दस्वरूप मिश्रा, अशोक कुमार खरे, हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, उपस्थित मुख्य अतिथियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उपस्थित महिलाओ में से जिन ग्राम उत्थान समितियों में सराहनीय कार्य हुआ है उन महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र व्यास एवं ममता चैरसिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के नारे लगाते हुए अब महिलाएॅ अत्याचार सहन नहीं करेंगी तथा आगे बढ़कर विकास गढ़ेगी के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें