शिकारपुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या
स्थानीय शिकारपुर थाना के महुअवा गाँव में रविवार की रात एक महिला की हत्या की खबर मिली है। शिकारपुर पुलिस के अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार खबर पाकर महुअवा पहुंचे और मृतका सलमा खातून 48 वर्ष के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी की माने तों सलमा को अपने पति की किसी गैर के साथ ताल्लुकात की खबर मिल गयी थी, जिसकी सच्चाई उसके शौहर जमील खाँ पचा नहीं सका और रास्तें से बीवी को हटाने के लिए रविार की रात गला दबाकर हत्या कर दिया। गाँव वालों को जब इस बात की भनक मिली तो उन्होंने जमील की कथित पिटाई कर पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर जीमल का कहना है कि उसकी बीवी के पेट में दर्द था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी है। अब सलमा खातून की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार पुलिस करेगी। उसके बाद ही कोई कदम उठाएगी। फिलहाल सोमवार को अपराह्न तक शिकारपुर थाना परिसर सलमा की मौत प्रकरण के उपरान्त गुलजार रहा, पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नही की है।
छात्रवृति को लेकर हंगामा, सड़क जाम
स्थानीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृति के भुगतान को लेकर काफी हंगामा किया और घंटों उच्च विद्यालय चैराहा को जाम कर दिया। खबर पाकर गौनाहा जा रहे अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम ने हालात की नजाकत को देख बच्चों से सम्पर्क किया और छात्रवृति का भुुगतान शीघ्र करने को प्रधान अध्यापक नृपेन्द्र कुमार तिवारी को दिया। उल्लेखनीय है कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर बचे हुए छात्रो की छात्रवृति 22 और 23 मार्च को बाँटी जानी थी, लेकिन उग्र विरोध प्रर्दशन को देखते हुए, एसडीओ के निर्देश पर छात्रवृति की रकम 11 मार्च 2013 को ही बाँटने का काम प्रभारी प्रधान अध्यापक नृपेन्द्र कुमार तिवारी ने कराकर मामला शांत कराने में सफलता हासिल कर लिया।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें