मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिखाई सहृदयता
- ब्रेन टयूमर के ईलाज के लिए निकिता को दिलाई एक लाख रु की सहायता
कटंगी तहसील के ग्राम पाथरवाड़ा के निवासी एक गरीब परिवार को दो साल बाद भी बीमारी के ईलाज के लिए किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने संबंधी समाचार पत्रों में छपी खबर को पढ़कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया और उस परिवार के प्रति सहृदयता दिखाते हुए अधिकारियों को तत्काल मदद करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशों पर आज पाथरवाड़ा के एस गरीब परिवार को एक लाख रु. की सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया गया है। ग्राम पाथरवाड़ा के निवासी निवासी किशनलाल पटले की बहू निकिता को ब्रेन टयूमर हो गया था। इस गंभीर बीमारी का ईलाज कराने में सक्षम नहीं होने के कारण उसने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि दिलाने की मांग की थी। किशनलाल के परिवार को दो साल बाद भी सहायता नहीं मिलने की खबर 9 मार्च 2013 को अखबारों में छपी तो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पीड़ित परिवार को मदद देने के निर्देश दिये। आज 11 मार्च 2013 को कलेक्टर श्री विवेक कुमार पोरवाल ने निकिता एवं उसके पति नोगेन्द्र पटले को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से एक लाख रु. की राशि का चेक प्रदान किया। एक लाख रु. का चेक पाकर किशनाल की आंखे नम हो गई। किशनलाल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस मदद के लिए दुआयें देते हुए कहा कि अब उसका बोझ कुछ हल्का हो जायेगा।
पोहा मिल का ऋण अदा नहीं करने पर रेखा हरडे की भूमि की गई कुर्क
- 15 मार्च को होगी कुर्क भूमि की नीलामी
लालबर्रा निवासी श्रीमती रेखा हरडे पति मधुकर हरडे द्वारा पोहा मिल लगाने के लिए लिया गया ऋण अब तक अदा नहीं करने पर लालबर्रा तहसील ने रेखा हरडे के स्वामित्व की भूमि कुर्क कर लिया है। रेखा हरडे के स्वामित्व की ग्राम पांढरवानी के पटवारी हल्का नम्बर 07 के खसरा नं. 211/1 की 0.070 हेक्टेयर, 211/8 की 0.57 हेकटेयर तथा खसरा नं. 211/9 की 0.405 हेक्टेयर भूमि कुर्क की गई है। कुर्क की गई इस भूमि की नीलामी 15 मार्च को लालबर्रा तहसील कार्यालय में प्रात: 11 बजे से की जायेगी। जो भी व्यक्ति बोली लगाना चाहते हों वे नीलामी के समय पर उपस्थित होकर बोली लगा सकते है।
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं
- को पी.ई.टी., पी.एम.टी. एवं पी.ए.टी. की नि:शुल्क कोचिंग
म.प्र. शासन के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को पी.ई.टी., पी.एम.टी., एवं पी.ए.टी. की परीक्षा पूर्व की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्रायें आगामी 20 मार्च तक आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद मिश्रा ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के 50 एवं जनजाति वर्ग के 50 छात्र-छात्राओं को पी.ई.टी., पी.एम.टी., एवं पी.ए.टी. की परीक्षा पूर्व की तैयारी के लिए सीट निर्धारित है। इस प्रशिक्षण के लिए ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण कर ली हो या अध्ययनरत हो को शामिल किया जायेगा। आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा को कक्षा 10 वीं एवं 121वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
श्री मिश्रा ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था होगी। आवेदन पत्र छात्रावास अधीक्षक, शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास बालाघाट से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2013 रखी गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के लिए 21 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी बालाघाट द्वारा नगरीय क्षेत्र बालाघाट के दो केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 21 मार्च तक बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी बालाघाट में प्रस्तुत किये जा सकते है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नें.-17 के केन्द्र क्रमांक-41 में आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता का एक पद तथा वार्ड नं.23 के केन्द्र क्रमांक 48 में आंगनवाड़ी सहायिका का एक पद रिक्त है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक महिलायें आगामी 21 मार्च तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2013 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसे संबंधित वार्ड की निवासी होना चाहिए।
आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
- 14 मार्च तक दावे-आपत्ति आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना लांजी के अंतर्गत 7 आगंनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अंनतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति आगामी 14 मार्च तक बाल विकास परियोजना कार्यालय लांजी में प्रस्तुत कर सकते है। बाल विकास परियोजना लांजी के अंतर्गत ग्राम कोचेवाही के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए चंगुला घोरमारे को प्रथम, शशिकला घोरमारे को द्वितीय व कचरी घोरमारे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम बोदादलखा केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए अनिता गजभिये को प्रथम, ध्रुवपत घोरमारे को द्वितीय व हस्तकला हनवते को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम भुरसाडोंगरी के मोतीटोला केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए सायत्री टेकाम को प्रथम, अनिता गजभिये को द्वितीय व प्रेमलता रामटेके को तृतीय वरियता प्रदान की गई है।
ग्राम सर्रा के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए प्रेमलता बागड़े को प्रथम, खुन्निमा बागडे को द्वितीय व सकुंतला बागड़े को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम टाटीकला के केन्द्र में सहायिका के लिए लता मड़ावी को प्रथम व ललिता मड़ावी को द्वितीय, ग्राम लोड़ामा के केन्द्र में सहायिका के लिए सत्यभामा रावते को प्रथम, कमलेश आचरे को द्वितीय व सुमित्रा आचरे को तृतीय तथा ग्राम चिखली केन्द्र में सहायिका के लिए ज्ञानेश्वरी सोरकुरे को प्रथम, वंदना चौधरी को द्वितीय तथा उत्तर्रा टेंभुर्णें को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति आगामी 14 मार्च तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय लांजी में प्रस्तुत कर सकते है।
भटेरा में लगाया गया पशु जनजागरण शिविर
- 322 पशुओं का शिविर में किया गया उपचार
पशु माता महामारी सर्तकता ईकाई बालाघाट के तत्वावधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भटेरा के सहयोग से ग्राम भटेरा में गत दिवस पशु जनजनागरण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में ग्रामीण पशुपालकों एवं किसानों को पशुपालन के संबंध में जानकारी देने के साथ ही पशुओं का टीकाकरण किया गया तथा 322 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया। पशु माता महामारी सर्तकता ईकाई के प्रभारी श्री ओ.एस. घरसेले के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में सरपंच श्रीमती दीपवंती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री तेजलाल सुलाखे ने की। इस शिविर में ग्रामीण पशुपालकों एवं किसानों को बताया गया कि वे उन्नत नस्ल के दुधारू पशु पाला करें। पशुपालन से किसानों को आय का अतिरिक्त साधन मिलता है। शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 19 पशुओं का उपचार किया गया तथा कमजोर व अन्य बीमारियों से ग्रसित 27 पशुओं के लिए नि:शुल्क दवा दी गई । शिविर में 6 माह से कम आयु के 37 बछड़ों को कृमिनाशक दवा पिलाई गई तथा 239 पशुओं को एक टांगिया रोक से बचाव के लिए प्रतिबंधात्मक टीके लगाये गये। शिविर में पशुओं की जांच एवं उपचार में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री एन.पी. चौधरी, श्री व्ही.के. बाहेश्वर, श्री के.व्ही. गढ़पाले,श्री मुनेश चौधरी ने सहयोग प्रदान किया।
मतदाताओं के लिए हेल्प लाईन स्थापित
- टोल फ्री नंबर 1950
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने आम जन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दशा में निरन्तर प्रयासरत है । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय स्तर की हेल्पलाइन, शिकायत निवारण वेबसाइट तथा 1950 टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है। पूरे प्रदेश के सभी मुख्यालयों में मतदाता सुविधा केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं एवं विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है । जिससे मतदाताओं को वर्ष भर आसानी से वोटर लिस्ट एवं पहचान पत्र संबंधी कार्य की सुविधा मिल सकेगी ।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अरेरा हिल्स निर्वाचन सदन भोपाल के कार्यालय में भी राज्य स्तरीय मतदाता सुविधा केन्द्र 17 जनवरी 2013 से स्थापित किया गया है । मतदाता सुविधा केन्द्र डुप्लीकेट पहचान पत्र तथा त्रुटि रहित परिचय पत्रों को भी भोपाल के प्राप्त आवेदन पत्र भेजकर प्राप्त होने पर प्रदान किया जा रहा है । सुधार इस कार्यालय के मतदाता सुविधा केन्द्र में किया जा रहा है । श्री जयदीप गोविन्द मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपील की गई है कि वह अपने राज्य स्तर के मतदाता सहायता केन्द्र में जाकर छूटे हुए पात्र मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं तथा पूर्व में प्राप्त किये गये परिचय पत्र में त्रुटियों को भी दुरूस्त करवा सकते हैं । मतदाता सुविधा केन्द्रों के खुलने का समय प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदक सम्पर्क कर सकते हैं । श्री जयदीप गोविन्द मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आमजन से यह भी अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सहायता केन्द्रों में आकर मतदाता इसका लाभ उठाएं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वारासिवनी में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, वारासिवनी के अन्तर्गत नगरपालिका वारासिवनी में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किशोरी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमति रामकली टेकाम, वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद श्रीमति दीपलता देशमुख, श्री पाठक सर मोबलाईज़र तेजस्विनी संस्था से श्री दीवारी सर, इंदिरा मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल की शिक्षिकाएँ श्रीमति सुनिता बिसेन, श्रीमति उके, श्रीमति बंसोड़ तथा नगरपालिका, वारासिवनी की सम्मानित महिलायें, हितग्राही महिला समूह, किशोरी बालिकायें, आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें, सहायिका व बच्चे उपस्थित थे ।
परियोजना अधिकारी श्रीमति मंजू शुक्ला द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज हमारा सारा देश अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है आज यह दिवस किशोरी बालिकाओं के लिए समर्पित है । इस अवसर पर परियोजना अधिकारी द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलायें घर परिवार के प्रबंधन से लेकर देश के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आई है महिलायें पुरूष से कंधे से कंधा मिलाते हुए चल रही है महिलायें चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, राजनितिक क्षेत्र हो कला का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर अपनी महत्ता को दर्शाती है ।
मंजू शुक्ला ने कहा कि महिलायें अपने घर परिवार के अपने आस-पास के वातावरण को बदलने में सक्षम होती है बस जरूरत है तो उन्हें आगे आकर अपनी नारी शक्ति को दिखाने का अक्सर देखा जाता है कि घरों में महिलाओं को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है काई भी कार्य करने में पुरूष ही निर्णय लेते है ऐसा नहीं होना चाहिए महिलाओं को आगे लाने हेतु पुरूषों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसी तारतम्य में सशक्त बालिका सशक्त समाज की आधारशीला है अत: किशोरी बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा, पालन-पोषण पर माता-पिता हितग्राही समूह को विशेष ध्यान देते हुए लड़के-लड़कियों में अन्तर नहीं समझना चाहिए परिवार में जन्मी बालिकाओं को अप्सगुन माना जाकर भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध किया जा रहा है जिससे घटते लिंगानुपात को देखते हुए, भ्रूण हत्या होती रही तो बेटो के लिए बहू कहां से लाओंगे कहावत चरितार्थ होती है आजकल लड़को वाले परिवार से ज्यादा लड़कियों वाले परिवार ज्यादा सुखी है ।
कार्यक्रम को आगे गति देते हुए पार्षद श्रीमति टेकाम, देशमुख एवं श्री पाठक सर, श्री दीवारी सर तथा इंदिरा मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल, वारासिवनी से उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा भी अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य किशोरी सशक्तिकरण शिविर में किशोरी बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए उन्हें सशक्त एवं मजबूत बनाने हेतु उनके पालन पोषण, शिक्षा-दीक्षा पर माता-पिता अधिक ध्यान दे तथा महिलाओं एवं किशोरीयों को अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास करना चाहिए इस हेतु शासन द्वारा चालाई गयी विभिन्न योजनाओं का उन्हें लाभ लेना चाहिए ताकि वे सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में सक्षम हो सके ।
किशोरी बालिकाओं के मनोबल को बढ़ाते हुए फैन्सी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आईपीएस आफिसर, झासी की रानी लक्ष्मीबाई, राष्ट्रपति की भूमिका, कॉलेज की छात्रा, सब्सी बेचने वाली महिला, खेती में धान काटने वाली महिला एवं मीरा बाई का अभिनय किशोरी बालिकओं द्वारा किया गया अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए एवं उत्गार व्यक्त करते हुए किशोरी बालिकाओं द्वारा उत्साह एवं उल्लास के साथ अपने विचारों को फैन्सी डे्रस के साथ व्यक्त किया गया इससे यह प्रकट होता है कि बालिकायें किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है । साथ ही सलाद काटो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इनाम से बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति भारती चौहान, श्रीमति पुस्तकला मेश्राम, श्रीमति वेणुकला सुखदेवे उपस्थित थे ।
नेवरवाही एवं रिसेवाड़ा में ग्रामीण
- स्वास्थ्य मिशन पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बालाघाट इकाई द्वारा गत 5 व 6 मार्च 2013 को लांजी विकासखंड के ग्राम नेवरवाही एवं रिसेवाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मोस्ट संस्था लांजी के सहयोग से राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम नेवरवाही में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई, जो स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित नारो का संदेश देती हुई पंचायत प्रांगण में सभा के रूप में परिवर्तित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्री शारदा प्रसाद बरकडे ने की। वहीं वक्ता के रूप में मोस्ट संस्था के सचिव श्री संतोश मोरघडे, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमति वी गौतम, ए एन एम कुसुम पराशर एवं फुलेश्वरी कुराहे उपस्थित रही। वक्ताओं ने उपस्थित ग्रामीणो को रा. ग्रा. स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्यो को बताने के साथ जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना टीकाकरण आदि विषयों की जानकारी दी। 06 मार्च को रिसेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम के सिंह ने ग्रामीणों/स्कूली विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी। वही उनकी टीम द्वारा ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइंयॉ भी वितरित की। इकाई प्रभारी ने दी गई जानकारी पर ग्रामीणो से प्रश्नोत्तरी की। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियो को इकाई द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें