अब लहलहायेगी दलहन की फसल
- अब श्रमिक भी सीख रहे आधुनिक खेती के गुर
क्षेत्र के हजारों एकड़ गन्ने के खेतों में दलहन की खेती कराकर किसानों को समृद्व बनाने के लिए अन्तरवर्ती खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके तहत मूंग एवं उड़द की दाल के बीज किसानों को पचहतर प्रतीशत अनुदान पर दिया जा रहा है ताकि वे इसे गन्ने की खेती के साथ-साथ लगाकर अपने आय में वृद्वि कर सकें। न्यू स्वदेशी सुगर मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र के किसानों को उड़द एवं मूंग के बीज दिये गये है जिसके लिये उन्हें पच्चीस प्रतीशत राशि खर्च करनी पड़ी है। इससे जहां दलहन की खेती को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं किसान अन्तरवर्ती खेती भी सीखेंगे जिसके तहत वे गन्ने की फसल के साथ अन्य फसलों की खेती करना लाभदायक समझकर अपनाने लगेंगे। श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि चीनी मिल द्वारा बनबैरिया, चमुआ, पड़रिया, पडरौना सहित छह गांवों में 18 सौ श्रमिकों को गन्ने की उन्नत खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। दोहरी पंक्ति विधि से गन्ने की खेती करने के तौर-तरीकों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा एक गांव में तीन सौ मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में प्रत्येक मजदूरों को 150 रूपये दैनिक मजदूरी भी दी गयी। मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत गन्ने की फसल को प्रोत्साहित करने के लिये अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। चीनी मिल द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र सहित अन्य चीजें भी उपलब्ध करायी जा रही है जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। क्षेत्र के किसानों को सीजन शुरू होने के पहले आधुनिक खेती के बारे में उनके गांव पहुंच कर जानकारी दी गयी। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों को आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी समय-समय पर दिलायी जाती रही है। किसानों को प्रशिक्षण के लिए सूबे के बाहर के कृषि अनुसंधान केन्द्रों तक भेजा गया है ताकि वे प्रशिक्षित होकर लौटकर खेती को नया आयाम देकर अपना एवं देश का भला कर सकें।
आरपीएफ निरीक्षक के निलम्बन को लेकर युवा जद यु ने पुतला जलाया
नरकटियागंज रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक आर.एन.राम और बिचैलियों की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरूद्ध युवा जद यु ने आरपीएफ इंस्पेक्टर का पुतला दहन मंगलवार को किया। युवा जद यु के नेताओं ने आरपीएफ निरीक्षक आरएन राम के निलम्बन और स्थानान्तरण की मांग की और नारे लगाये। आरपीएफ के निरीक्षक आरएन राम के विरूद्ध पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जदयु के नेता जावेद अख्तर ने किया, उनके साथ बबलू श्रीवास्तव, शकील अहमद, मुन्ना दूबे, सेराज अहमद, मन्नान अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार और कुमार गौरव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह बताना आवश्यक है कि हरदिया चैक निवासी महम्मद सेराज पिता म. खलील मियाँ, जो मांस विक्रेता है, से आरपीएफ इन्सपेक्टर आरएन राम, सिपाही देवलास राम, हवलदार राजेश राम व अन्य ने 5 मार्च 2013 को माँस खरीदा और रूपये मांगे जाने पर उसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी। इस संबंध में शिकारपुर थाना मंे आरपीएफ इन्सपेक्टर आरएन राम, हवलदार राजेश राम, सिपाही देवलास राम व अन्य के विरूद्ध दफा 323, 341, 504 और 34 के तहत काण्ड संख्या 67/13 दर्ज किया गया है। हालाकि शिकारपुर पुलिस ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे परिसर में अवैध कारोबार को प्रश्रय देने, असमाजिक तत्वो ंको कथित संरक्षण देने का काम रेलसुरक्षाबल द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि रेसुबल की लापरवाही के कारण रेलवे परिसर में अवैध कारोबारियों पर अंकुश नहीं लग सका है। बिचैलियों के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध वसूली करा कर रेलवे परिसर को संवेदनशील बनाने का काम किया जा रहा है। विगत दिनों अखबार की शिकायत पर सीआबी रेलवे की टीम ने नरकटियागंज का दौरा किया, उस दौरान उन्होंने अवैध वेण्डर, अवैध दूकानों का संचालन होते पाया। लेकिन एक करेला दूजे नीम चढ़ा वाली कहावत चरितार्थ होता नज़र आ रहा है। कार्रवाई दर कार्रवाई और सीआईबी की धरपकड़ के बावजूद आरपीएफ के विरूद्ध कोई कार्रवाई उपर से नहीं होनो रेलवे राजस्व की क्षति और रेलवे को संदिग्ध बनाने का काम बेखौफ रेसुब द्वारा कराया जा रहा हैै। सात मार्च 2013 को सीआईबी समस्तीपुर की टीम ने एएसआई आरपी मंडल और काॅन्सटेबल अनिल कुमार के नेतृत्व में नरकटियागंज मंे छापेमारी की और सात अवैध कारोबारियों को धर दबोचा, गिरफ्तार अवैध कारोबारियों ने लाईसेन्स की मांग की ताकि उन्हे कोई नहीं पकडे़ और उनके काम से रेलवे को अधिक राजस्व की अधिप्राप्ति हो सके। महम्मद सेराज ने बताया कि रेसुब के बिचैलिया मनीर मियाँ द्वारा उससे अवैध राशि की मांग की गयी थी, जिसे उसने देने से इन्कार कर दिया था।
आखिर चम्पारण की दामिनी को दिल्ली पुलिस ने किया बरामद
- वर्दी भी दागदार हुई, बिहार से दिल्ली भाया पंजाब,हर जगह हुई हवस शिकार

(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें