शांति समिति की बैठक 21 को
छतरपुर/19 मार्च/जिले में आगामी 27 मार्च को होली एवं 11 अप्रैल को नवरात्रि का त्योहार मनाया जाना है। इन त्योहारों के अवसर पर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से 21 मार्च को सायं 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम, छतरपुर के सभाकक्ष में सम्पन्न होगी। जिसमें सभी संबंधितों से शामिल होने की अपील की गयी है।
निःशक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी
छतरपुर/19 मार्च/राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने निःशक्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने एवं पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु निःशक्त छात्रवृत्ति स्वीकृत की है। इसके तहत कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के प्रकरणों में जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी द्वारा आवेदन भरवाये जाकर एवं परीक्षण उपरांत सीईओ जनपद पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करना होंगे। तदुपरांत पीटीए के माध्यम से छात्रवृत्ति राशि का चेक निःशक्त छात्र-छात्राओं को प्रदाय किया जायेगा। कक्षा नवमीं से बारहवीं तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के मामलों में यदि विद्यालय जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित है तो सीईओ जनपद पंचायत द्वारा छात्रवृत्ति की राशि स्वीकृत की जायेगी। शहरी क्षेत्र के विद्यालय के मामलों में छात्रवृत्ति हेतु उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में 25 मार्च तक आवेदन जमा करा सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिये वही छात्र-छात्रायें पात्र होंगे, जिनकी आय 96 हजार रूपये से कम हो एवं निःशक्तता का प्रतिशत 40 से अधिक हो।
सभी पटवारी हल्कों में करें तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रात्रि विश्राम: कलेक्टर
- राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/19 मार्च/ग्रामीणों की समस्यायें हल करने के लिये जरूरी है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा गांव में रात्रि विश्राम किया जाये। इसलिये सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों द्वारा हर सप्ताह कम से कम अपनी तहसील के 2 पटवारी हल्कों में रात्रि विश्राम कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाये। इस प्रकार बारी-बारी से सभी पटवारी हल्कों में रात्रि विश्राम जरूर कर लिया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अगले 3 माह के भ्रमण का कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को भी रात्रि विश्राम करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही दोनों अपर कलेक्टर को भ्रमण पर जाने के लिये कहा।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने बैठक में भू-अर्जन, नामांतरण, अतिक्रमण आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने इस बैठक के माध्यम से राजस्व अधिकारियों के यहां लंबित समय-सीमा प्रकरणों, जनसुनवाई एवं जनशिकायत प्रकोष्ठ के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर उनके निराकरण के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव ने गेहूं उपार्जन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने में राजस्व अधिकारियों द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छतरपुर जिले की अच्छी स्थिति है। साथ ही उन्होंने फोटो देने से छूटे हुये मतदाताओं के फोटो एकत्रित करने के लिये सहयोग की अपील की। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
- विद्युतीकरण योजना फीडर विभक्तिकरण कार्य की समीक्षा
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज 19 मार्च को विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों की बैठक लेकर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं फीडर विभक्तिकरण योजना की विस्तार से समीक्षा की तथा इन कार्यों को समय सीमा में अनिवार्य रूप से पूण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत माह जुलाई 2013 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक 980 किलोमीटर के विरूध्द 280 किलोमीटर लंबाई की 11 के.व्ही. की लाईन बिछाई जा चुकी है। इसी प्रकार 908 किलोमीटर लंबाई की एल. टी. लाईन के विरूध्द अब तक 400 किलोमीटर लंबाई की लाइन बिछाई गई है। इस योजना के अंतर्गत बी.पी.एल. परिवारों को बिजली कनेक्शन देना है। अब तक निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द 50 प्रतिशत परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है। सामान की कमी के कारण बीच में कार्य रूका हुआ था। इसी प्रकार फीडर विभक्तिकरण कार्य में एक हजार किलोमीटर लंबाई की 11 के.व्ही. लाईन बिछाना है। अब तक 490 किलोमीटर लंबाई की लाईन बिछाई गई है। 827 किलोमीटर लंबाई की एल.टी. लाईन के विरूध्द 427 कि.मी. लंबाई की लाईन बिछाई गई है।
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने निर्माण ऐजेंसी के कार्य की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूण करें। सामान के अभाव में कार्य न होना निर्माण ऐजेंसी की जिम्मेदारी है। टेंडर लेते समय ही ऐजेंसी को पता था कि उसे कितना सामान लगना है तो अब सामान की कमी का रोना नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण करने में कोई व्यवधान आये तो उसे बतायें जिला प्रशासन उसे दूर करने का पूरा करने का प्रयास करेगा। लेकिन समय पर कार्य पूर्ण नहीं होना बर्दौश्त नहीं किया जायेगा।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने सुनी जनता की समस्याएें
आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं उनके निराकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनसुनवाई में आये लोंगों से उनकी समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही भी की। जनसुनवाई में भरवेली के एक दम्पत्ति अपने बच्चे को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की मांग लेकर आये थे। लालबर्रा तहसील का एक व्यक्ति सिकलसेल से ग्रसित अपने बच्चे को अस्पताल से खून दिलवाने की फरियाद लेकर आया था। एक व्यक्ति शिकायत लेकर आया था कि उसके क्रेडिट कार्ड पर महाराष्ट्र बैंक द्वारा 7 हजार रु. का ऋण दिखाया जा रहा है, जबकि उसके द्वारा यह ऋण लिया ही नहीं गया है। एक व्यक्ति पटवारी की शिकायत लेकर आया था कि वह मेढ़ बंधान के लिए खसरे की नकल देने के लिए रिश्वत मांग रहा है। एक व्यक्ति शिकायत लेकर आया था कि उसकी मां की मृत्यु के बाद चार भाईयों के नाम जमीन पर आ गया है लेकिन पटवारी ऋण पुस्तिका नहीं दे रहा है।
जनसुनवाई में मेडकी के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि ग्रामीण बैंक के अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त रिश्वत नहीं देने के कारण नहीं दी जा रही है। ग्राम समनापुर की एक महिला सरपंच की शिकायत लेकर आयी थी कि सरपंच द्वारा अवैध रूप से पेडों की कटाई गई है लेकिन वन विभाग द्वारा पेड़ों की जब्ती के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। भरवेली के एक शिक्षक समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे। ग्राम रोशना के दो व्यक्ति रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किये गये उनके ट्रेक्टर अब तक नहीं छोड़े जाने की शिकायत लेकर आये थे। भरवेली निवासी रामनाथ खेत की फसल जल जाने पर मुआवजा देने का आवेदन लेकर आया था।
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके आवेदनों को कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया। सभी आवेदकों के आवेदनों का पंजीयन कर उन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा के लिए उन्हें टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। रोशना के सरपंच द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर रेत के रायल्टी की पर्ची काटने का मामला जनसुनवाई में सामने आया। खनिज अधिकारी द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने पर दो ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया है। ट्रेक्टर का मालिक स्वयं रेत खदान का ठेकेदार होने के बार भी रोशना के सरपंच द्वारा वसूल की जा रही रायल्टी से अनभिज्ञ होने का नाटक कर कलेक्टर से ट्रेक्टर छोड़ देने की मांग कर रहा था। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर ने ट्रेक्टर मालिक से कहा कि उसका ट्रेक्टर नहीं छोड़ा जायेगा और उसके विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना अधिकार के रेत की रायल्टी काटने वाले पंचायत के विरूध्द कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार करें।
विद्युत चोरी करने पर गजनलाल पटले
- पर न्यायालय ने लगाया तीन गुना अर्थदंड
म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के वितरण केन्द्र उमरी के अंतर्गत ग्राम जाम के निवासी गजनलाल पटले द्वारा 11 हजार 507 रु. की बिजली चोरी किये जाने पर विशेष न्यायाधीश वारासिवनी द्वारा उस पर चोरी की गई बिजली की राशि का तीन गुना 34 हजार 521 रु. का अर्थदंड लगाया गया है। कार्यपालन यंत्री श्री घोंघे ने बताया कि ग्राम जाम के निवासी गजनलाल पटले के विरूध्द वर्ष 2008 में बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया था। गजनलाल पटले द्वारा एल.टी. लाईन से सीधे तार डालकर 100 वाट के तीन बल्व तथा एक हार्सपावर के विद्युत पंप का उपयोग किया जा रहा था। गजनलाल द्वारा 11 हजार 507 रु.की बिजली चोरी की गई थी। वारासिवनी के न्यायालय में इस प्रकरण की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश श्री महादेव मुवेल द्वारा गजनलाल पटले को बिजली चोरी के अपराध का दोषी मानते हुए उस पर बिजली चोरी की राशि का तीन गुना अर्थात 34 हजार 521 रु. का अर्थदंड लगाया है।
सी.आर.पी.एफ. ने सोलर लाईट वितरण कर गरीबो के घरो में फैलाया उजाला
आदिवासी बाहुल्य, बहैर, बूलाक के तीन गॉवो में गत दिवस सी.आर.पी.एफ. की 123 वीं बटालियन द्वारा सोलर लाईट का वितरण कर गरीबो के घरो में दूधिया रोशनी से रोशन कर दिया गया। जन सुरक्षा के लिए तैनात सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने सुरक्षा के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्वो को भी निभाने का काम किया जा रहा है। सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत कमाण्डेन्ट ओम प्रकाश के मार्ग दर्शन में बटालियन के जिम्मेदारी बाले इलाके में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी कडी में गत दिवस दिनांक 17मार्च को की उप कमांडेंट श्री हजारी लाल द्वारा सी/123 समवाय के ग्राम पंचायत लातरी जनपद पंचायत बैहर क्षेत्र के गॉव हरा टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे गॉव पड्रापानी, उकवा टोला, बैगा टोला के बैगा एवं अन्य गरीब आदिवासीयो को सोलर लाईट का वितरण किया गया। सोलर लाईट वितरण के पूर्व 123 बटा. द्वारा सोलर लाईट के संम्बन्ध में एक छोटा सा प्रशिक्षण तथा रख-रखाव के संबन्ध में महत्व पूर्ण जानकारी भी ग्राम वासियो को दी गई।
इस अवसर पर समवाय अधिकारी निरीक्षक अमर सिंह, उप कमा. श्री हजारी लाल सहा.कमा. श्री दिनेश चन्देल, पुलिस चौकी बिठली प्रभारी उप.नि. राजेश यादव तथा ग्राम पंचायत लातरी जनपद पंचायत बैहर जिला बालाघाट (म.प्र.) के ग्राम रक्षा सदस्य गरीब दास (पपप) ग्राम पंचायत सदस्य भगस सिंह टेकाम, वस्तुलाल (पप) एवं सरपंच श्रीमति पार्वती मेरावी तथा बडी संख्या में ग्रामिण उपस्थित थे।
टी.व्ही. कलाकार राकेश बेदी एवं हिमांगी शिवपुरी से मिल कर बालिकायें हुई खुश
म.प्र. शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों को जनता के सामने के रखने के मकसद से एक लघु फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसके फिल्मांकन के लिए आज मशहूर टी.व्ही. कलाकार श्री राकेश बेदी एवं हिमांगी शिवपुरी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बालाघाट पहुचें थे। उन्होंने छात्रावास की बालिकाओं के साथ कुछ दृश्य फिल्माये। ये दोनों कलाकार छात्रावास की व्यवस्था को देखकर प्रसन्न हुए। छात्रायें भी इन कलाकारों को अपने बीच पाकर खुश हो गई। हिमांगी शिवपुरी ने बालिकाओं से उनके ग्राम एवं बालाघाट से ग्राम की दूरी एवं शिक्षा के बारे में जानकारी भी ली। उन्हें आश्चर्य हुआ कि 45 से 100 किलोमीटर दूर की छात्रायें अपने घर-परिवार से दूर रहकर एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर रही है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद मिश्रा भी मौजूद थे।
बिरसा जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव पारित
अपर कलेक्टर बैहर श्री व्ही.एन.एस. परते ने बताया कि जनपद पंचायत बिरसा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूध्द लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज पारित हो गया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज जनपद पंचायत बिरसा के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें बहुमत के आधार पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूध्द अविश्वास का प्रस्ताव पारित हो गया है।
किसानों का दल अध्ययन भ्रमण पर रवाना
जिले के किसानों का दल कृषि तकनीकी ज्ञान हासिल करने के मकसद से आज महाराष्ट्र राज्य के भ्रमण पर रवाना हुआ । आत्मा परियोजना के अंतर्गत जिले के किसानों का यह दल महाराष्ट्र राज्य के कृषि अनुसंधान केन्द्रों का भ्रमण करेगा और वहां के किसानों से चर्चा कर उनके अनुभव प्राप्त करेगा। किसानों के इस दल को आज आत्मा परियोजना के संचालक श्री मरावी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें