लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की चाहत के साथ छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने किसानों को धान बोनस का तेजी से वितरण करने का फैसला किया है। भाजपा सरकार ने हाल में प्रस्तावित बजट अनुमानों में इसके लिए 1,900 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अगले चार महीने में 10 लाख से अधिक परिवारों में से प्रत्येक किसान को उसका हिस्सा मिल जाएगा।
बजट में 2012 के खरीफ मौसम में किसानों से खरीदे गए धान पर 270 रुपये प्रति क्विं टल बोनस की दर से राशि आवंटित की गई है। खबरों के मुताबिक राज्य में 10 लाख से अधिक खेतीहर परिवारों से अब तक 7.1 करोड़ टन धान की खरीदी हुई है।
घोषित दर के मुताबिक प्रत्येक परिवार को करीब 19,000 रुपये का बोनस मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता में हैट्रिक लगाना चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें