शिष्टाचार से मनायें होली: कलेक्टर
- शांति समिति की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/21 मार्च/आगामी 27 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा। इस संबंध में स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने लोगों से शिष्टतापूर्वक होली मनाये जाने की अपील की। उन्होंने होली के मद्देनजर आवश्यक सभी व्यवस्थायें बनाये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शहर में होली के दिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक जल प्रदाय कराये जाने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि होलिका दहन रात्रि 8.30 बजे से रात्रि 12 बजे तक कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन न करें। समिति सदस्यों के सुझाव पर उन्होंने अपरिचित व्यक्तियों पर रंग न डालने एवं होलिका दहन के लिये हरे-भरे पेड़ न काटने की लोगों से अपील की। समिति सदस्यों ने गुलाल एवं तिलक लगाकर होली का त्योहार मनाये जाने की अपील की। समिति सदस्यों ने शराब पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु दुकानें बंद रखे जाने के लिये भी अपना सुझाव रखा।
कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि नियमानुसार शराब की दुकानें होली के पहले बंद करा दी जायेंगी। बैठक में जुलूस के मार्ग निर्धारण एवं उसके समय के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शियास ए, एएसपी श्री सुनील तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी, विधायक श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी, भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ. घासीराम पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सरदार प्यारा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्य मौजूद थे।
-85/318/2013/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 02 एवं 03 संलग्न है।
मेगा लोक अदालत में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील
छतरपुर/21 मार्च/23 मार्च को आयोजित होने वाली मेगा बिजली लोक अदालत में निम्नदाब उपभोक्ताओं को क्षतिपूर्ति राशि में 30 प्रतिशत की छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत् कर दिया गया है। इसके लिये उपभोक्ता को समझौते के माध्यम से क्षतिपूर्ति राशि का एकमुश्त भुगतान करना आवश्यक है। साथ ही लोक अदालत के माध्यम से 1 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने वाले अधिवक्ता को भी प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार रूपये का नगद पुरष्कार देने का निर्णय लिया गया है।
छतरपुर सर्किल के अधीक्षण यंत्री द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से लोक अदालत में शामिल होकर विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निपटारा कर लाभ उठाने की अपील की गई है।
अंत्योदय मेले की तिथियां निर्धारित
छतरपुर/21 मार्च/जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त आठ विकासखण्डों में खण्डस्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2012-13 के दौरान शेष रह गये 3 विकासखण्डों बक्स्वाहा, छतरपुर एवं बिजावर में लगने वाले अंत्योदय मेले की तिथियां तय कर दी गयी हैं। जिसके तहत 24 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण, बक्स्वाहा, 25 मार्च को शा0 उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 के खेल मैदान में एवं 30 मार्च को मेला ग्राउण्ड, बिजावर में अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय पुरष्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
छतरपुर/21 मार्च/अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर समाज को नशामुक्त करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य करने वाली सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं, समाजसेवी संगठनों एवं व्यक्तिगत लोगों से राष्ट्रीय पुरष्कार प्रदान किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसके तहत नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं उनके पुनर्वास की दशा में सकारात्मक उपलब्धियों के लिये 10 पुरष्कार प्रदान किये जायेंगे। इसमें 7 पुरष्कार संस्थागत व 3 पुरष्कार व्यक्तिगत रूप ये प्रदान किया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री वीरेश सिंह बघेल ने जिले की पात्र संस्थाओं एवं हितग्राहियों से उपलब्धियों के प्रमाण सहित 30 मार्च तक सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें