बिहार की किशनगंज जेल में बंद चार बांग्लादेशी नागरिकों को उनकी सजा पूरी होने के बाद वापस बांग्लादेश भेज दिया गया। चारों बांग्लादेशी नागरिकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात अधिकारियों को शुक्रवार को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार बिना किसी पासपोर्ट और वीजा के भारतीय सीमा पर अलग-अलग इलाकों से इन चारों बांग्लादेशियों मोहम्मद नजरूल, मोहम्मद असलम, सलीम शेख और मोहम्मद हयात उर्फ हैदर अली को पकड़ा गया था।
किशनगंज के जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास ने शनिवार को बताया कि गृह मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद उसके अनुसार सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद चारों बंगलादेशी नागरिकों को जेल से रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी अपनी सजा काट चुके थे। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इनकी सजा पूरी होने के बाद गृह मंत्रालय से पत्राचार किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें