पशु खरीदने वाली महिला को 50 प्रतिशत अनुदान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2013

पशु खरीदने वाली महिला को 50 प्रतिशत अनुदान.


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला किसानों के लिए खुशखबरी है। इस मौके पर कॉम्फेड की ओर से आयोजित सेमिनार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए पशुधन वरदान से कम नहीं होता। वैसी महिलाएं जो गाय, भैंस और बकरी खरीदना चाहती हैं उन्हें अनुदान मिलेगा। सरकार सामान्य महिलाओं को 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और जनजाति के महिलाओं को 58 प्रतिशत अनुदान देगी। 

उन्होंने कहा ‘सुधा’ पूर्वी भारत का अव्वल डेयरी ब्रांड है। इसकी सफलता में महिलाओं की अहम भूमिका है। पशुपालन के क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक श्रम महिलाओं का है। लेकिन इससे प्राप्त आय पुरुषों के हाथों में है। अब तक दुग्ध सहकारिता से जुड़कर लगभग 1.0 लाख महिलाएं स्वावलंबी हो चुकी हैं। कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाएं डेयरी उद्योग से जुड़कर सशक्त हो सकें। उन्होंने कहा महिलाओं को समानता की संस्कृति चाहिए।

सामाजिक सशक्तीकरण से ही महिलाएं सशक्त होंगी। लेकिन महिलाओं को कभी नहीं भूलना चाहिए। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचवि ने महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिसा और घटते महिला-पुरुष अनुपात पर चिंता जाहिर की। कॉम्फेड के महाप्रबंधक ए के कुलकर्णी ने महिला डेयरियों के गठन एवं उनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे जुड़ी किस प्रकार स्वावलंबी होकर अपने पूरे परिवार को अपने उद्यम से आगे बढ़ा रही हैं। कॉम्फेड के परियोजना प्रबंधक नाजशि बानो व कई महिला डेयरी उद्यमी उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: