कर्नाटक में पांच मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. संपत ने कहा कि मतगणना आठ मई को होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी की जाएगी तथा नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल होगी। संपत ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को की जाएगी। प्रत्याशियों के लिए नाम वापस लेने की अतिम तिथि 20 अप्रैल होगी तथा चुनाव की सारी प्रक्रिया 11 मई को पूरी हो जाएगी।
कर्नाटक की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है। कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 36 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए तथा 15 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 4,18,75,267 मतदाता हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जिन मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं, उनकी पहचान सिर्फ इसी पहचान पत्र के जरिए की जाएगी। वर्तमान समय में कर्नाटक में 98.37 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। संपत ने कहा, "पेड न्यूज से निपटने के लिए एक त्रिस्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का जिला, राज्य एवं ईसीआई स्तर पर गठन किया गया है।"
उन्होंने बताया कि सभी महत्वपूर्ण आयोजनों की वीडियोग्राफी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारियों पर पर्याप्त संख्या में वीडियो एवं डिजिटल कैमरों का प्रबंध करने तथा उनका संचालन करने वाली टीम के गठन की जिम्मेदारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें