आम आदमी पार्टी (एएपी) ने रविवार को कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बिजली-पानी की बढ़ी हुई दरों के सम्बंध में विरोध पत्र भेजे जाएंगे। इसके साथ ही एएपी ने दावा किया कि उसे इस मुद्दे पर छह लाख दिल्लीवासियों का समर्थन प्राप्त हो चुका है। एएपी नेता अरविंद केजरीवाल का अनिश्चितकालीन उपवास रविवार को नौंवे दिन भी जारी है।
एएपी ने रविवार को जारी एक वक्तव्य में कहा है, "बिजली-पानी की बढ़ी हुई दरों के सम्बंध में दिल्ली वासियों द्वारा लिखे गए विरोध पत्र सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के आवस पर भेज दिए जाएंगे।" एएपी ने इसी के साथ यह भी दावा किया कि बिजली-पानी सत्याग्रह के नौंवे दिन लगभग 1.27 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री को लिखे विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस प्रकार अब तक कुल छह लाख दिल्लीवासियों ने विरोध पत्र पर हस्ताक्षर करके इस मुद्दे पर एएपी के साथ अपना समर्थन जताया है।
एएपी के वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में बिजली-पानी की दरों में वृद्धि दिल्ली सरकार तथा निजी कम्पनियों के भ्रष्टाचार के कारण हुई है। इस बीच केजरीवाल की हालत कथित तौर पर स्थिर बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें