यूरोपीय आयोग ने बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन पर 56.1 करोड़ यूरो (73.26 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया। माइक्रोसॉफ्ट पर यह जुर्माना विंडोज 7 के एक संस्करण पर दूसरे वेब ब्राउजर के विकल्प उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण लगाया गया है।
यूरोपीय संघ (ईयू) की कार्यकारी इकाई ने कहा कि अमेरिकी कम्पनी ने यूरोपीय संस्थानों के साथ एक करार को तोड़ा है। करार के तहत ग्राहकों को कम्पनी को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोरर के अलावा दूसरे कई वेब ब्राउजर भी उपलब्ध कराना था। करार 2014 तक के लिए बाध्यकारी था।
ब्रसेल्स स्थित आयोग को पता चला कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस करार का पालन अपने विंडो-7 सर्विस पैक-1 पर मई 2011 से जुलाई 2012 तक नहीं किया, जिसके कारण 1.5 करोड़ उपभोक्ताओं को ब्राउजर के विकल्प नहीं मिल पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें